![]() |
| फोटो सुरजीत सिंह |
उत्तरप्रदेश में फ़िल्म कामगारों के लिए प्रशिक्षण केंद्र की मांग
स्थानीय युवा कामगारों को फिल्म इंडस्ट्रीज में मिले रोजगार
सुरजीत सिंह करणी सेना...
आगरा :- ताजनगरी आगरा में मुम्बई से आये करणी सेना के फ़िल्म यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत सिंह ने शनिवार को होटल रॉयल रेजीडेंसी में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित फिल्म इंडस्ट्रीज से संबंधित निम्नलिखित विषय पर अपनी राय व सुझाव देते हुए फ़िल्म कामगारों के लिए उत्तरप्रदेश में एक प्रशिक्षण केंद्र की मांग की जिससे उत्तरप्रदेश के युवाओ को ज्यादा से ज्यादा काम मिले व उनकी प्रतिभा को पर्दे पर स्थान मिले
बता दे कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने के निर्णय के बाद से बड़े से बड़े निर्माता और निर्देशक यूपी में फिल्म बनाने के लिए उत्सुक हैं।
करणी सेना के फ़िल्म यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यूपी में फिल्म सिटी के निर्माण होने से जहां एक ओर स्थानीय कलाकारों को रोजगार मिलेगा तो वहीं पर्यटन को भी काफी बढ़ावा मिलेगा उन्होंने बताया यूपी शूटिंग के लिहाज से बेहद ही खूबसूरत प्रदेश है। बताया कि यूपी में फिल्म निर्माताओं को सब्सिडी मिलती है साथ ही शूटिंग की परमिशन भी बड़े आराम से मिल जाती है सुरजीत सिंह ने कहा "उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जो फिल्म इंडस्ट्रीज जो बनाई जा रही है। उसमें ज्यादा से ज्यादा कामगार उत्तर प्रदेश से होने चाहिए। और उत्तर प्रदेश सरकार को स्थानीय युवा कामगारों को फिल्म इंडस्ट्रीज में काम करने का प्रशिक्षण देने के लिए एक प्रशिक्षण संस्थान खोलना चाहिए। जहां इस प्रशिक्षण संस्थान में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सारी सुविधायें भी उपलब्ध होनी चाहिए।
वही साथ आई श्रीमती डॉ रिचा सिंह (करणी सेना)ने कहा कि विदेशी कलाकार जो फ़िल्म इंडस्ट्रीज में बिना किसी परमिशन के कार्य कर रहे हैं इनकी वजह से देश के कामगारों व कलाकारों को काम नहीं मिलता। विदेशी कलाकार घूमने के बहाने टूरिस्ट वीजा पर आते है और यहां आकर फिल्मों में काम करते है।जिससे सरकार के राजस्व के नुकसान के साथ स्थानीय कलाकारों व कामगारों को काम नही मिल पाता। इस तरह के विदेशी कलाकार व कामगारों को फ़िल्म यूनियन करणी सेना उन्हें नहीं करने देगी। व उनका विरोध करेगी।
वही करणी सेना के पंकज सिंह अमेठी ने कहा हमारे देश के नागरिकों अन्य देशों जिस काम की परमिशन लेकर जाते हैं वही काम कर सकते हैं हमारे भारत देश में ऐसा क्यों नहीं है? भारत सरकार को इस पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करनी चाहिए।अन्यथा करणी सेना इस विषय को लेकर समस्त कामगारों के साथ मिलकर प्रदर्शन करेगी।
अध्यक्ष सुरजीत सिंह ने ये भी कहा कि करणी सेना भारतीय फिल्मों से अश्लीलता को खत्म करने के लिए कार्यरत रहेगी। मौजूदा समय में करणी सेना के दबाव में भारत सरकार ने नया अध्यादेश जारी किया है और इस पर जल्द ही सरकार की तरफ से नये नियम जारी किए जायेंगे।
