सिपाही ने किया पुलिस विभाग को शर्मसार - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 28 जनवरी 2021

सिपाही ने किया पुलिस विभाग को शर्मसार

फोटो:-सीसीटीवी फुटेज

 रिपोर्ट:-सद्दाम खान

आगरा:-आगरा में सिपाही की एक करतूत ने पूरे पुलिस प्रशासन को शर्मसार कर दिया है। सिपाही की करतूत का वायरल हो रहे वीडियो को जिसने भी देखा वह कहने को मजबूर हो गया कि खाकी ऐसा भी करती है क्या, चोरों को पकड़ने वाली पुलिस पर सिपाही की इस करतूत ने ऐसा टैग लगा दिया है कि आम व्यक्ति इस वीडियो को देखने के बाद पुलिस को भी अब उसी नजर से देख रहा है, वायरल वीडियो में सिपाही एक बल को चुराता हुआ दिखाई दे रहा है।



सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा वीडियो ताजगंज थाना क्षेत्र के पूर्वी गेट स्थित अमर विलास होटल के पास का बताया जा रहा है। रात्रि के समय ताज की सुरक्षा में तैनात एक सिपाही ताज पूर्वी गेट के बेरिकेट के पास की दुकान पर पहुँचा और इधर उधर देखने के बाद दुकान में जलते हुए बल्ब को निकाल लिया। बल्ब को होल्डर से निकालने की सिपाही की यह करतूत वहां लगे पास में ही एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सिपाही की इस करतूत का सीसीटीवी फुटेज आफ तेजी के साथ वायरल हो रहा है इस सीसीटीवी वीडियो के वायरल होने से पुलिस की साख को बट्टा जरूर लगा है और लोग यह सोचने को मजबूर हो गए हैं कि पुलिस भी क्या ऐसा कर सकती है।

video

Pages