स्कूलों की मनमानी के खिलाफ पापा का प्रदर्शन - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

मंगलवार, 26 जनवरी 2021

स्कूलों की मनमानी के खिलाफ पापा का प्रदर्शन

जनपद आगरा:- रिपोर्ट (यूनिष अल्वी)


स्कूलों की मनमानी के खिलाफ पापा का प्रर्दशन

,

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में उठाई मांग।


स्कूलों की मनमानी, फीस न भरने वाले विद्यार्थियों को आनलाइन क्लास से निकालने, टेस्ट और परीक्षा में शामिल न होने देने से अभिभावक नाराज़। 


प्रोग्रेसिव आगरा पेरेंट्स एसोसिएशन (पापा) के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंचें और प्रदर्शन किया। हाथों में तिरंगा झंडा लेकर वह धरना देने की करने लगे तैयारी।


यह सब गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान होने से अधिकारियों के भी फूल गए हाथ पांव। आनन फानन में सिटी मजिस्ट्रेट अरुण यादव ने परेशान अभिभावकों से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्या।


सिटी मजिस्ट्रेट ने अभिभावकों को दिया आश्वासन कि बुधवार को जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के साथ बैठक कर अभिभावकों की समस्या का समाधान तलाशने की करेंगे कोशिश। 


टीम पापा ने पीड़ित अभिभावकों को मंगलवार सुबह 10 बजे जिलाधिकारी कार्यालय आने को कहा।



video

Pages