टेढ़ी बगिया आगरा पर हुआ प्रेस कार्यालय का उद्घाटन - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 21 जनवरी 2021

टेढ़ी बगिया आगरा पर हुआ प्रेस कार्यालय का उद्घाटन

 दैनिक पेपर करंट न्यूज़ एंव डिजिटल वेब चैनल समाचार राइट की ब्रांच ऑफिस का उदघाटन किया गया


टेढ़ी बगिया आगरा 

फोटो मुनीष अल्वी

पर हुआ प्रेस कार्यालय का उद्घाटन 


आगरा संवादाता मुनीष अल्वी:- शहर में बढ़ते क्राइम को देखते हुए नए क्षेत्रों में क्राइम पर नजर रखने के लिए पत्रकारों  द्वारा अपने कदम पत्रकार जगत में बढ़ाते हुए जनहित में  कार्य करने के लिए आज टेढ़ी बगिया 100 फुटा पर प्रेस कार्यालय(ब्रांच ऑफिस) का उद्घाटन हुआ यह कार्यालय समाचार राइट वेब पोर्टल एंव करंट न्यूज़ पेपर के नाम से प्रेस कार्यालय खोला गया गया है जिसमें मुख्य अतिथि रहे अमित जैन जी जिन्होंने ऑफिस का फीता काटकर उद्घाटन किया एंव पत्रकारों का स्वागत सम्मान भी किया गया मुख्य अतिथि रहे अमित जैन जी ने कहा समाचार राइट वेब चैनल एंव करंट न्यूज़ जनता की धरातल खबरों को शासन प्रशाशन तक एंव शासन प्रशासन की खबरों को जनता तक पहुंचाने का कार्य करेंगे हर प्रकार की छोटी बड़ी खबर जनता एंव प्रशाशन के बीच लगातार पहुंचती रहेगी उद्घाटन के दौरान उपस्थित रहे पत्रकार अनिल शर्मा ,राजेश तौमर , राजकुमार  के साथ ही अन्य पत्रकार बंधु ब्रजेश कुमार , शौरभ बंसल , मुनीष अल्वी ,रहीश अल्वी ,सादिक अल्वी ,वासुदेव ,अजीत यादव ,पवन कुमार ,लवी किशोर ,राजू स्वामी ,बंटी कुमार ,प्रमोद यादव ,जाकिर अल्वी ,बीरबल भाई ,दीपक सागर ,सहाबुद्दीन अल्वी ,विशाल कुमार ,लवली नूरी ,अवनीश यादव ,पूनम राजपूत ,शुशील राजपूत ,यूनिष अल्वी ,मुस्ताक खान ,फरमान,नसरुद्दीन अल्वी ,मनोज यादव आदि उपस्थित रहे।

video

Pages