रिपोर्ट:-वा
![]() |
| फोटो राजू स्वामी |
शुदेव के साथ राजू स्वामी की रिपोर्ट
शिक्षा के मंदिर में पकड़ा गया अबैध दवाओं का जखीरा
उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा के ईएसएस डिग्री कॉलेज में पुलिस और ड्रग विभाग ने छापामार कार्यवाही की ,कार्यवाही के दौरान अबैध दवाओं का जखीरा बरामद हुआ है जांच में पाया गया कि गर्ल्स टॉयलेट में अबैध दवाएं रखी गयी थी कॉलेज से बड़े स्तर से अबैध दवाओं की तस्करी की जा रही थी जो अबैध दवाएं बरामद हुई है उनकी कीमत लगभग आठ से नौ लाख बताई जा रही है।
कॉलेज का संचालक अबैध दवाओं से सम्बंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया सैकड़ों के हिसाब से दवाओं के कार्टून बरामद हुए हैं ।
किट और डायलसिस से सम्बंधित दवाई और किट भी कॉलेज से बरामद हुई है।
कॉलेज थाना न्यू आगरा के खासपुरा में स्थित है, जब इस संबंध में मीडिया ने कॉलेज प्रधानाचार्य से बात की तो प्रधानाचार्य ने बताया कि इन अबैध दवाओं से हमारा कोई लेना देना नहीं है ,फिर यहां एक बड़ा सवाल उठता है कि कॉलेज में इतना बड़ा दवाओं का जखीरा आखिर किसकी अनुमति के कहने पर पहुंचा और इस शिक्षा के मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मी व अध्यापक की नजर आखिर इस पर क्यों नहीं पड़ी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी जब स्कूल की सुरक्षा करते हैं तो आखिर इतना बड़ा जखीरा कॉलेज के अंदर कैसे पहुंचा यह भी एक सवाल कॉलेज प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा करता है या फिर इस खेल में सभी लोग मिले हुए थे अब देखना यह होगा कि आगरा जिले का प्रशाशन व ड्रग विभाग ऐसे लोगों के खिलाफ क्या सख्त कारवाई करता है ।यह तो आने बाला समय ही बता सकता है।
