सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 21 जनवरी 2021

सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अमेठी उत्तर प्रदेश से मनोज यादव की रिपोर्ट

मनोज यादव 

सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।


वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें........ जिलाधिकारी।


दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व चार पाहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाये.......डीएम।


अमेठी उत्तर प्रदेश:-  आज 21 जनवरी से 20 फरवरी 2021 तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ लखनऊ में मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने किया, जिसका लाइव प्रसारण अधिकारियों व जनसामान्य ने देखा व सुना। मा0 मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम समाप्त होने के उपरान्त जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर से जनजागरूकता हेतु रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि वाहन चलाते समय यातायात के सभी नियमों का पालन करने के साथ ही 18 वर्ष से कम बच्चों को वाहन न चलाने दें, मोटर साईकिल व स्कूटर चलाते समय हेलमेट एवं चार पाहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगायें। उन्होने कहा कि नशे की हालत में एवं मोबाइल पर बात करते हुए वाहन न चलाये तथा तेजगति से वाहन न चलाये और स्टंट आदि बिलकुल न करें। जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत परिवहन विभाग के साथ पुलिस, लोक निर्माण, समस्त निर्माण एजेंसी, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन विद्यालयों, नगरीय निकायों एवं ब्लाक स्तर पर सड़क सुरक्षा के प्रति कार्यक्रम आयोजित कर आम जनमानस को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सुशील प्रताप सिंह, एआरटीओ सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

video

Pages