सूदखोरों पर कसेगा शिकंजा
ऑपरेशन मुक्ति सेल का किया गठन ,आगरा एसएसपी के निशाने पर सूदखोर
रिपोर्ट:-राजेश तौमर
![]() |
आगरा:- आगरा के एसएसपी बबलू कुमार ने जिले के गुंडे,बदमाश, माफियाओ के खिलाफ चलाये ऑपरेशन क्लीन के बाद अब ऑपरेशन मुक्ति सेल का गठन कर सूदखोरों के चंगुल में फसे लोगो को बचाने व सूदखोरों से पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने एवम मोटी व्याज लेकर रातो रातो अमीर बने सूदखोरों को जेल पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी है।
बता दे कि आगरा में सूदखोरों के चंगुल से लोगों को बचाने के लिए पुलिस ने ‘ऑपरेशन मुक्ति’ अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत एसएसपी कार्यालय में एक सेल का गठन किया गया है। लोगों से मोटी ब्याज पर ब्याज वसूलने के बाद भी मूलधन के लिए उत्पीड़न करने वाले सूदखोरों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। व उनके खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किए जाएंगे।
बता दे कि विगत दिनों आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र में सूदखोरों के पेसो से दवे एक जूता कारीगर ने परिवार सहित आत्महत्या का प्रयास किया था। पीड़ित का आरोप था कि सूदखोर ने उसे मजबूरन फंसा लिया। व उससे पैसे के लिए मारपीट की गई। इतना ही नही कोरे कागज पर हस्ताक्षर भी करा लिए गए। जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो इस मामले में जांच के बाद तीन सूदखोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले को गम्भीरता से लेते हुए। इस मामले में आरोपियों को जेल भी भेजा गया था। इनके अलावा भी जिले भर में कई परिवार रोजाना एसएसपी कार्यालय में शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। कुछ तो सूदखोरों के चंगुल में फंसकर अपनी सारी जमापूंजी तक गवां चुके है। जहां तक कि कुछ पीड़ित आत्महत्या जैसा कदम भी उठा चुके हैं।
आगरा में सूदखोरी की बढ़ी शिकायतों को गम्भीरता से लिया।
आगरा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि सूदखोरी की शिकायतों की संख्या काफी बढ़ गई है। सूदखोर जरुरत मन्द मजबूर लोगो से मनमाफिक ब्याज वसूलकर मोटी रकम की वसूली करते हैं। एवम ब्याज देने के बावजूद भी मूलधन की लगातार मांग की जाती है। इस कारण लोग तनाव में आ जाते हैं। व गलत कदम भी उठा लेते है। ऐसे लोगों पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी ने ‘ऑपरेशन मुक्ति’ अभियान की शुरूआत की है।
एसएसपी ने अपने ऑफिस में एक सेल का गठन किया है। एसपी क्राइम को इसका नोडल अधिकारी बनाया है। थानों और एसएसपी आफिस में आने वाली सूदखोरी की शिकायतों को इसी सेल में भेजा जाएगा। इसमें देखा जाएगा कि रकम वसूलने वाला कौन है। इसके लिए साहूकारी लाइसेंस लिया गया है या नहीं। आरोपियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी का कहना है कि पीड़ित लोग बिना किसी डर के अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
