![]() |
| फोटो मनोज यादव |
रिपोर्ट:-मनोज यादव अमेठी
बृहद गौ संरक्षण केंद्र में काम कर रहे मजदूरों ने सेक्रेटरी नरेंद्र यादव वह एडीओ पंचायत अरविंद श्रीवास्तव पर घूस लेने का लगाए आरोप
उत्तर प्रदेश में एक ऐसा जिला है जो की बी बी आई पी नाम से जाना जाता है वो है अमेठी
अमेठी के मुसाफिरखाना ब्लॉक के नेवादा ग्राम सभा में बनी बृहद गौ संरक्षण केंद्र में काम कर रहे मजदूरों का कहना है कि 22 जून 2019 को स्मृति ईरानी के हाथों द्वारा इसका उद्घाटन किया गया था गौ संरक्षण में काम कर रहे मजदूरों का कहना है कि हमें लंबे समय से पैसा ना मिलने के कारण मैंने सेक्रेटरी नरेंद्र यादव ए डी ओ पंचायत अरविंद श्रीवास्तव से बात किया तो उन्होंने कहा की अब आपके प्रधान के हाथों में कोई काम काज नहीं रहा है अगर हां तुम लोगों को पैसा चाहिए तो हमें दोनों को पांच पांच सो रुपए घूस के माध्यम से देना होगा नहीं तो तुम लोगों को पैसा नहीं मिलेगा अगर काम करना है तो करिए अन्यथा यहां से चले जाइए हम अपना व्यवस्था स्वयं कर लेंगे इतनी बात जब उन्होंने बताया तो हम लोग कामकाज बंद करके गौ संरक्षण केंद्र में बैठ गए।
