![]() |
| आचार्य जी |
अखण्ड सौभाग्य प्राप्त करने का अचूक उपाय
पराःशक्ति ज्योतिष केन्द्र में आपका स्वागत
http://aacharyabkumar.com
प्रिय माताओं व बहनों,
पराःशक्ति ज्योतिष केन्द्र के उपायों द्वारा 100•\• आपके परिवार को सदैव रक्षा प्रदान होती रहेगी। *आचार्य बृजकुमार दीक्षित द्वारा* कई बार बताया यह सौभाग्य वर्धक उपाय करके काफी महिलाएं लाभ उठा चुकी है ।
प्रत्येक महीने के अमावस्या के बाद प्रथम शुक्रवार को सुबह किसी भी मंदिर में माता रानी की साधना की जा सकती है, 10 पान पत्ता लेकर मातारानी के सामने बैठ कर 9 पत्तों पर 1-1 जोडा लौंग व 1-1 टिक्की कपूर रखकर लाल फूल गुलाब या गुडहल के 10 लेकर माता रानी का पूजन करें बर्फी या पेडा का भोग लगाये लौंग कपूर की आरती करें तथा सभी पान का कपूर जलाकर 1 पान मूर्ति के साथ मिलाकर रखना चाहिए जिससे हम जो सिन्दूर माता को चढाये वह उसी पान पर गिरे फिर माता से क्षमा मांग कर अपने सुहाग की रक्षा के लिए वह सिन्दूर माँग ले बस इसी सिन्दूर से सदैव अपनी मांग भरती रहें । यह क्रिया तांत्रिक विधि से करने के लिए आप सभी आचार्य बृजकुमार दीक्षित से सम्पर्क कर सकते हैं ।
पराःशक्ति ज्योतिष केन्द्र के उपायों द्वारा जीवन संवारने में मदद मिलेगी । आप सभी स्वस्थ रहे यही कामना है ।
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
आनलाईन सेवा में आपका स्वागत है :-
===================
*पराःशक्ति ज्योतिष केन्द्र* में _कुंडली विचारने परामर्श के लिए 501/-रु० की दक्षिणा_ एकाउंट नंबर 32602428345 तथा IFSC : SBINOOO1149 स्टेट बैंक आफ इंडिया शाखा सण्डीला जिला हरदोई में देकर ही सम्पर्क कर सकते हैं ।
हस्तलिपि कुंडली *भृगुसंहिता पर आधारित व लाल किताब* से बनवाने के लिए *1100/-रुपये की छोटी कुण्डली व 2100/- रुपये की बडी कुण्डली सप्तवर्गी* दक्षिणा देकर बनवा सकते है ।जिसका आकार *कापी या लम्बी पन्ने* पर बनायीं जाती हैं।
आनलाईन शादी मिलान की या शादी की तारीख निकलवाने के लिए 251/- की दक्षिणा देकर मिलान करवा सकते है ।।
===================
*आचार्य बृजकुमार दीक्षित*
_पराःशक्ति साधक_
यंत्र मंत्र तंत्र वास्तु ज्योतिष कर्मकाण्ड विशेषज्ञ
*पराःशक्ति मण्डल* में जुड़ने के लिए आनलाईन संपर्क करें ।
चलभाष नं०9369802511
व्हाटसप नं० 9453369025
ग्राम- जामू , पोस्ट- मल्हेरा, तहसील - सण्डीला , जिला- हरदोई (उ०प्र०)
