गणतंत्र दिवस को लेकर आज मथुरा में किसान सभा और प्रेस कॉन्फ्रेंस व बैठक का आयोजन किया गया
मो.रहीश अल्वी
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसान आंदोलन के समर्थन में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को ट्रैक्टर रैली को लेकर निर्देश दिए हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि किसान अपनी न्याय संगत मांगों को लेकर लगातार शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका अहिंसात्मक आंदोलन ऐतिहासिक बन गया है। गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व है। अन्नदाता सम्मान का पात्र है। उसको अपमानित नहीं किया जाना चाहिए। किसानों की मांगों की उपेक्षा नहीं होनी चाहिए। उनकी मांगों को मानने से राष्ट्र का गौरव बढ़ेगा।
इसी को लेकर आज मथुरा में किसान सभा और प्रेस कॉन्फ्रेंस व बैठक का आयोजन किया गया जिसका संयोजक मुकेश चौधरी जिला पंचायत सदस्य को चुना गया व समाजवादी पार्टी के युवा नेता मो.रहीश अल्वी को विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल किया गया ।
सपा नेता मो.रहीश अल्वी ने कहा कि आगामी 26 जनवरी को किसान विरोधी कानून के खिलाफ ट्रैक्टर रैली समाजवादी पार्टी द्वारा दिल्ली कूच करेगी उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को काले कानूनों को बापस लेना ही पड़ेगा ,सरकार को झुकना ही पड़ेगा और उन्होंने बताया कि काला कानून किसान विरोधी ही नहीं आम जनता को भी ठगने बाला है ।
रिपोर्ट:- मो.रहीश अल्वी