अमेठी पुलिस का सराहनीय कार्य - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शनिवार, 23 जनवरी 2021

अमेठी पुलिस का सराहनीय कार्य

 अमेठी के सुकुल बाजार से मुहम्मद तारिक की रिपोर्ट

सराहनीय कार्य जनपद अमेठी पुलिस

थाना बाजारशुक्ल पुलिस द्वारा 50 किग्रा0 गोमांस व वध करने के उपकरण के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।

 अमेठी उत्तर प्रदेश 

फोटो तारिक़ 

जनपद अमेठी में अपराध एवं अराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 23.01.2021 को उ0नि0 इन्द्रेश कुमार थाना बाजारशुक्ल मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्त 1. अब्दुल रहमान पुत्र महमूद, 2.महमूद पुत्र मंजूर अहमद निवासीगढ़ ग्राम नेवाज मदारगढ़ थाना बाजारशुक्ल को पूरे भाले मजरे निहालगढ़ के पास से समय 03:50 बजे प्रात: गिरफ्तार किया गया, मौके से एक अदद मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट नंबर यूपी 44 डब्लू 7861, कुल 50 किग्रा0 गोमांस व वध करने के उपकरण 01 अदद गण्डासा, 02 अदद छुरा आदि बरामद हुआ । थाना बाजारशुक्ल द्वारा विधिक कार्यवाही की जा  रही हैं

video

Pages