जनपद संभल तीन किसान विरोधी काले कानून की प्रतियां जलाते हुए चंदौसी जनपद संभल में प्रशासन के रोकने के पूरे प्रयास के बाद भी तीनों बिलों की होली जलाई ।
जनपद संभल में योगी मोदी हाय हाय के नारे लगाए गए 3 किसान विरोधी काले कानून की प्रतियों को प्रशासन के रोकने के प्रयास के बाद भी तीनों बिलों को जलाया और कहा कि यह तीनों किसान विरोधी काले कानून कोराना काल में बनाए गए हैं और किसान भाइयों के हाथ में माचिस और कानून प्रति थी पुलिस ने रोका तो आक्रोश में आकर प्रतियां जलाई और बताया कि आज धरने को 49 वा दिन है 71 किसान भाई शहीद हो गए हैं लेकिन गूंगी बहरी सरकार किसान भाइयों की बिल्कुल नहीं सुन रही है साथ ही कहा कि जो कानून कमेटी बनाई गई है वह पहले से ही सरकार के पक्ष में है दूसरी कमेटी बनाई जाए जिसमें संयुक्त किसान नेता सम्मिलित होने चाहिए नहीं तो हमारी दिल्ली की तैयारी है परेड की हमारी तैयारी है ।
जनपद संभल से अवधेश कुमार
