![]() |
| फोटो अनिल शर्मा |
रिपोर्ट:-अनिल शर्मा
प्रतिनिधि उधोग व्यापार मंडल ने लोहड़ी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया
नए साल की शुरुआत के बाद आज देशभर में पहला त्यौहार लोहड़ी मनाया जा रहा है. लोहड़ी खासतौर पर उत्तर भारत में मनाया जाने वाला त्यौहार है. हर साल मकर संक्रांति से पहले वाले दिन लोहड़ी मनाई जाती है. वैसे इस त्यौहार की सबसे अधिक धूम पंजाब और हरियाणा में देखने को मिलती है. इस दिन किसान आग जलाकर नाचते गाते हैं और अग्नि को भी फसल से निकले दाने भेंट किए जाते हैं
लोहड़ी का भारत में बहुत महत्व है. लोहड़ी एक ऐसे पर्व के रूप में मनाई जाती है जो सर्दियों के जाने और बसंत के आने का संकेत है. लोहड़ी यूं तो आग लगाकर सेलिब्रेट की जाती है लेकिन लकड़ियों के अलावा उपलों से भी आग लगाना शुभ माना जाता है.
इसी दौरान जनपद आगरा के हींग की मंडी पंजाबी गली में अंकित सरीन ने अपने बेटे अनु के नाम पर लोहड़ी का प्रोग्राम आयोजित किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे प्रतिनिधि उधोग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष हरीश सोनी और प्रदीप मधुकर जिला महासचिव ,अकील अहमद जिला सचिव ,मुकेश बाबू जिला उपाध्यक्ष, राजेन्द्र प्रसाद सोनी ,अंकित सरीन ,आकाश सोनी ,अरुण ,अनिल ,रविन्द्र ,अजय आदि सभी ने आग जलाकर बड़ी धूमधाम से लोहड़ी का यह पर्व मनाया सभी ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी ।
