57 बटालियन एनसीसी सेवानिवृत्त सीएचएम की विदाई सीएचएम बी बी शेरस्टा कि विदाई पर सूबेदार मेजर लीला साहब ने धूमधाम से विदाई किया - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

सोमवार, 1 फ़रवरी 2021

57 बटालियन एनसीसी सेवानिवृत्त सीएचएम की विदाई सीएचएम बी बी शेरस्टा कि विदाई पर सूबेदार मेजर लीला साहब ने धूमधाम से विदाई किया

 उन्नाव से अंकित शुक्ला की रिपोर्ट


57 बटालियन एनसीसी सेवानिवृत्त सीएचएम की विदाई सीएचएम बी बी शेरस्टा  कि विदाई पर  सूबेदार मेजर लीला साहब ने धूमधाम से विदाई किया



57 बटालियन एनसीसी उन्नाव के सीएचएम बी बी शेरस्टा के सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी इस दौरान सभी भावुक हो गए एनसीसी 57 वीं बटालियन के सीएचएम बी बी शेरस्टा सोमवार को सेना से रिटायर होने पर  इस दौरान बटालियन के पुराने व नए  एनसीसी अधिकारी गण ने उनका फूल माला के साथ एनसीसी कैडेट ने मोमेंटो व प्रसारित पत्र देकर सम्मानित किया एनसीसी के सूबेदार मेजर लीला साहब व अधिकारीगण मौजूदा  सूबेदार मेजर ने कहा कि सेना का जवान कभी भी रिटायर नहीं होता  बटालियन के अधिकारीगण धुरु छत्री संदीप थापा गनबहादुर थापा ईमान थापा गुरुमीत सारू थापा एनसीसी सिनियर अंकित शुक्ला शिवम आदि उपस्थित रहे।

video

Pages