आगरा कप्तान का कड़ा रुख,लापरवाही के चलते छलेसर चौकी इंचार्ज सहित 2 सिपाही लाइन हाजिर - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

मंगलवार, 2 फ़रवरी 2021

आगरा कप्तान का कड़ा रुख,लापरवाही के चलते छलेसर चौकी इंचार्ज सहित 2 सिपाही लाइन हाजिर

 रिपोर्ट:-पवन कुमार 


आगरा कप्तान का कड़ा रुख,लापरवाही के चलते छलेसर चौकी इंचार्ज सहित 2 सिपाही लाइन हाजिर

जनपद आगरा:-आगरा में कप्तान द्वारा अबैध कार्य रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है ,लगातार अबैध कार्यों पर अंकुश लगाया जा और इसमें लिप्त लोगों को जेल भेजा जा रहा है ,अगर पुलिस की कहीं लापरवाही नजर आती है तो उन्हें भी तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर विभागीय कार्यवाही की जाती है ,इसी क्रम में थाना एत्मादपुर क्षेत्र में तीन मौत के मामले सामने आए थे ,आगरा कप्तान ने अपना कड़ा रुख अपनाया और लापरवाही करने बाले छलेसर चौकी इंचार्ज गौरव बर्मा ,बीट सिपाही संदीप और सुमित को देर रात्रि लाइन हाजिर कर दिया है ।

जांच में पाया गया था कि ग्रामीणों द्वारा कुछ शराब माफियाओं के नाम बताए गए थे लेकिन चौकी इंचार्ज ने गंभीरता से नहीं लिया था ,जिन तीन लोगों की मृत्यु हुई थी उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मौत की अलग अलग बजह आयी थी लेकिन ग्रामीणों ने बयान दिए थे कि जहरीली शराब पीने से इन लोगों की मृत्यु हुई है ।

आगरा एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और चौकी इंचार्ज सहित दोनों सिपाहियों को देर रात्रि लाइन हाजिर कर दिया है ।

video

Pages