पुलिस लाइन सभागार में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की एक अहम बैठक - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 10 फ़रवरी 2021

पुलिस लाइन सभागार में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की एक अहम बैठक

 रिपोर्ट:-पवन कुमार 

फोटो पवन कुमार 


जनपद आगरा:-आज पुलिस लाइन सभागार में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की एक बैठक एसपी सिटी श्री बोत्रे रोहन प्रमोद एवं श्री सत्यजीत गुप्ता एएसपी द्वारा उनकी अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में शहर के व्यापार मंडल एवं बाजार समितियों के अध्यक्ष महामंत्री एवं सदस्यों एवं आस पास के कस्बे से भी व्यापारियों ने इसमें अपनी समस्याओं को पुलिस के आला अधिकारियों के सामने रखी। एसपी सिटी द्वारा शहर के कुछ चौराहे को चिन्हित किया गया है जहां पर आए दिन ट्रैफिक जाम और अतिक्रमण की समस्याएं होती हैं  व्यापार मंडल के साथ मिलकर व्यापारी उन चौराहे को अतिक्रमण मुक्त एवं जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन का साथ दें और शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सहयोग करें।

     विनय कामरा युवा प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा एसपी सिटी श्री बोत्रे रोहन प्रमोद को शहर के विभिन्न थाने एवं चौकी के अंतर्गत आने वाले प्रमुख चौराहों की सूची दी है जहां पर व्यापारियों की सुरक्षा हेतु रात के 8 से 10 बजे बैरिकेडिंग एवं घुड़सवार द्वारा गस्त की व्यवस्था लागू की जाए जिससे व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठान से घर जाने के बीच सुरक्षा मिल सके।एसपी सिटी द्वारा आश्वासन दिया गया कि बहुत जल्दी ही इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा जिससे व्यापारियों के साथ होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगेगा और इससे क्राइम मैं कंट्रोल होगा।विनय कामरा द्वारा साइबर क्राइम के ऊपर एक विशेष बैठक बुलाने का अनुरोध किया गया जिससे व्यापारियों से हो रही साइबर क्राइम  से बचने के उपाय के बारे में समझाया जाए।

       श्री अनिल शर्मा जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा शाहगंज मार्केट एवं रूई की मंडी के आसपास के बाजारों के अतिक्रमण एवं फड़ लगाने को लेकर एसपी सिटी के समक्ष अपने सुझाव दिए जिससे अतिक्रमण एवं ट्रैफिक जाम की व्यवस्था आसानी से हट सकती है एसपी सिटी द्वारा उन्होंने व्यक्तिगत रूप से रविवार को इस समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया।

आगरा ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के महामंत्री श्री इब्राहिम गौरी द्वारा बाजार में देर रात  कबाड़ीओं  बाजारों में अनावश्यक घूमने के ऊपर  सचेत किया गया जिससे सुरक्षा हेतु व्यापारियों को बाजार में परेशानी ना हो। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा द्वारा बेलनगंज एवं हाथी घाट में आ रही ट्रैफिक की समस्या के बारे में बताया गया।

    एसपी सिटी द्वारा सभी व्यापारियों से कहां गया अपने प्रतिष्ठान एवं निवास के कैमरे  रोड की तरफ जरूर फोकस करें जिससे पुलिस प्रशासन को होने वाली घटनाओं को आसानी से खुलासा करने में काफी सहयोग मिलता है, लगातार कई घटनाएं कैमरे की वजह से खुली है इसी को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट सिटी के लिए भी कई स्थानों पर कैमरे लगाए गए हैं ।

  इस बैठक में श्री आशीष अग्रवाल लोहा मंडी श्री साहूकार सिंह चाहर बेलनगंज श्री सननी रामवानी आईटी प्रभारी, श्री संदीप गुप्ता लोहार गली, श्री आशीष शर्मा अध्यक्ष मेडिकल एसोसिएशन एवं अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

video

Pages