रिपोर्ट:- लवी किशोर

फोटो लवी किशोर
डॉ चंद्रशेखर हॉस्पिटल का एक बहुत ही प्रशंशनीय कार्य
किसी ने क्या खूब कहा है, "काम करो ऐसा की पहचान बन जाए, हर कदम ऐसा चलो की निशां बन जाए, यंहा जिंदगी तो सभी काट ही लेते हैं, जिंदगी जियो ऐसी की मिसाल बन जाए."
डॉक्टर भगवान का रूप हैं
कहते हैं चिकित्सक भगवान का दूसरा रूप होता है. कुछ चिकित्सक ऐसे भी हैं जो मरीजों की सेवा नारायण सेवा सरीखे मानते हैं. वाकई में ये चिकित्सक प्रेरणा के पुंज हैं. जिस तरह से भगवान लोगों को नया जीवन देते हैं,उसी तरह डॉक्टर उस जीवन को बचाने का काम करते हैं. जब व्यक्ति किसी रोग से ग्रसित हो जाता है तो एक डॉक्टर ही है जो उसे एक नया जीवनदान देता है.
ऐसा ही एक नया जीवनदान दिया है डा.चन्द्रशेखर हॉस्पीटल ,सिरौली मोड़ धनौली आगरा ने जिसमे रसौली में 3 किलोग्राम की गांठ को निकालकर एक बहुत ही प्रशंशनीय कार्य किया है ,3 किलोग्राम की गांठ निकालने में रहे डॉ सुकन्या वर्मा ,डॉ वरुण ,डॉ चंद्रशेखर तोमर ओटी टेक्नीशियन दिनेश कुमार ,शिव कुमार पाराशर ,डॉ नवल किशोर सक्सेना एंव हॉस्पिटल के डायरेक्टर के के सिंह इन सभी कड़ी मेहनत से इस सफलता को अंजाम दिया है।