
फोटो अवधेश कुमार
तहसील गुन्नौर के तहसीलदार को धनगर जाति के व्यक्तियों को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र निर्गत करने के संबंध में दिया ज्ञापन
जनपद संभल :-गुन्नौर धनगर जाति के व्यक्तियों को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी करने का आदेश, दिनांक 24 जनवरी 2019 को स्पष्ट आदेश प्रमुख सचिव ने समस्त मंडल आयुक्त उत्तर प्रदेश व समस्त जिलाधिकारी उत्तर प्रदेश को किया है और धनगर और निखर उप जातियों के बीच शादी संबंधी रोटी बेटी एवं हुक्का पानी के आधार पर इसकी जांच पड़ताल करने के संबंध में तहसीलदार गुन्नौर को ज्ञापन दिया और कहा कि जांच पड़ताल कर धनगर समाज के व्यक्तियों को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र निर्गत किया जाए, धनगर समाज के तहसील अध्यक्ष गुन्नौर श्री चंद्रभान सिंह धनगर एडवोकेट ने कहा और विलंब किए जाने का प्रकरण संज्ञान में आएंगे तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी धनगर समाज के तहसील अध्यक्ष श्री चंद्रभान सिंह धनगर, एडवोकेट अजय कुमार धनगर शिवराज सिंह धनगर एडवोकेट बबलू कुमार धनगर अशोक कुमार धनगर सोमपाल सिंह धनगर एडवोकेट दिनेश कुमार धनगर एडवोकेट राम प्रकाश धनगर सूरज पाल धनगर आदि मौजूद रहे।
, संभल से अवधेश कुमार की रिपोर्ट