विजयकुंज कॉलोनी वासियों द्वारा कॉलोनाइजर के खिलाफ प्रदर्शन - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021

विजयकुंज कॉलोनी वासियों द्वारा कॉलोनाइजर के खिलाफ प्रदर्शन

 रिपोर्ट :-लवी किशोर 

फोटो लवी किशोर 

विजयकुंज कॉलोनी वासियों द्वारा कॉलोनाइजर के खिलाफ प्रदर्शन

आज कालिंदी विहार स्तिथ विजयकुंज कॉलोनी वासियों ने कॉलोनजर विजय जैसवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया। कॉलोनी वासियों का कहना है कि अपने घर मकान खरीदते समय विजय जैसवाल ने कॉलोनी को ADA एपप्रोवड बताई थी जिसके अंदर उन्होंने कॉलोनी को गेट बंद बताया था तथा कॉलोनी में मीठे पानी की सुविधा,नाली की सुविधा, पक्की सड़कें, पार्क आदि सुविधाएं देने का वादा किया था । जब तक कॉलोनी में सभी मकान नही बिक जाते तब तक उन्होंने किसी कार्य को नही करवाया और अब जब कॉलोनी में सभी मकान बिक चुके हैं और कॉलोनी वासी उनसे अधूरे कार्यों को पूरा करके उन्हें सुविधा उपलब्ध कराने को बोलते हैं तो वह ADA ऑफिस जाने को बोल देते हैं । ADA ऑफिस जाने पर पता चला कि ADA विभाग को विजय जैसवाल द्वारा ना तो अभी तक सभी कागजात पूरे दिए गए हैं ना ही उन्होंने उन पर बकाया राशि को जमा किया है। आज सभी कॉलोनी वालों ने आज एकत्रित होकर विजय जैसवाल के खिलाफ थाना एत्माद्दौला में शिकायत पत्र देकर उचित कार्यवाही करने का निवेदन किया। कॉलोनी वालों का कहना है कि कॉलोनी में कहीं भी नालियों का पानी निकालने की जगह नही है सारी नालीयों का गंदा पानी पार्क में जा रहा है जिसकी वजह से पार्क और कॉलोनी के नरक जैसे हालात हो चुके हैं जिसकी वजह से कॉलोनी के बच्चे और लोग बीमार होने लगे हैं और यह समस्या आने वाले दिनों में और गंभीर हो जाएगी और इन सब परेशानियों के चलते कॉलोनी निवासी घर बेचकर जाने को मजबूर हो रहे हैं पर कॉलोनी के नारकीय हालात देख कर कोई भी अन्य व्यक्ति घर खरीदने को राजी नही होते।

शिकायत करने वालों में पूनम, रानी, सुमन, शिवप्रताप सिंह, गौरव ठाकुर, नंद किशोर,संनेश यादव , पुष्पेंद्र यादव,मोनू चतुर्वेदी, त्यागी जी आदि लोग थे।



video

Pages