रिपोर्ट:-पवन कुमार
![]() |
फोटो पवन कुमार |
भाजपा सरकार में नहीं रुक रहे पत्रकारों पर अत्याचार।
पत्रकारों के साथ आए दिन हो रहे हैं जुल्म।
भारतीय लोकतंत्र पत्रकार जगत में कहे जाने वाला चौथा स्तंभ आज भी टूटा हुआ है।
इस ओर सरकार अब ध्यान करती है यह देखने वाली बात है जबकि एक पत्रकार बारिश सर्दी गर्मी जूझते हुए आदिवासी जमीनी ग्रामीणों खबरों को लाने के लिए निष्पक्ष पत्रकारिता करने के बावजूद पत्रकारों को मिलता क्या है कि फर्जी पत्रकार है।
खबर भारती सम्पादक के साथ अभद्रता को लेकर जनर्लिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन ने जिला अधिकारी को सौपा ज्ञापन।
बता दें कि खबर भारती के संपादक मोहम्मद रियाज सूत्रों की सूचना के मुताबिक थाना ताजगंज खबर करने गए। वहां वर्तमान पुलिस स्पेक्टर एवं सिपाही ने अभद्र व्यवहार करते हुए लाठी दिखाकर थाने से बाहर निकाल दिया जबकि खबर भारती के संपादक ने अपना परिचय देकर बताया कि मैं पत्रकार हूं । देखने वाली बात होगी वर्तमान सरकार के आला अधिकारी इस निंदनीय घटना पर कार्रवाई करते हैं या नहीं।