संभल से अवधेश कुमार की रिपोर्ट
संभल जनपद समाधी बाबा आश्रम करियामई पर चल रही रासलीला में भक्तों ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा आरती
![]() |
संभल गुन्नौर | जुनवाई
गुन्नौर क्षेत्र के जुनावई ब्लॉक मे श्री श्री 1008 श्री परम सिद्ध समाधि बाबा मनोकामना पूर्ण आश्रम करियामई पर रासलीला का शुभारंभ किया गया जिसमें समाधी बाबा आश्रम करियामई के स्थानधारी श्री श्री 108 श्री रामदास महाराज जी एवं उनके शिष्यों ने भगवान श्री कृष्ण एव राधा जी की पूजा आरती कर रासलीला का शुभारंभ किया गया सभी भक्तों ने भगवान श्री कृष्ण की पूजा आरती की एवं मथुरा वृंदावन से आए कलाकारों ने बहुत ही सुंदर ढंग से भगवान श्री कृष्ण के जन्म से लेकर पूतना वध तक की लीलाओं को बड़े ही रंग ढंग से दर्शाया मथुरा-वृंदावन के कलाकारो ने रासलीला मे बड़े ही सुंदर ढंग से दिखाया पुतना बध की लीला को दिखाया इस मौके पर अजीत कुमार ,अभिषेक कुमार उर्फ सौवेश यादव, सुधीश कुमार, अमरीश यादव, रामसेवक, सचिन, शिवा जीत निमेष गुप्ता, संजीव कुमार उर्फ संजू यादव ग्राम प्रधान, लक्ष्मी नारायण, रंजीत कुमार, अमरीश कुमार, श्री कृष्ण एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे
संभल से अवधेश कुमार की रिपोर्ट