हमारा जीवन हमारी सोच का ही परिणाम है इस लिए अपनी क्षमताओं का बेहतरीन तरीके से उपयोग करे-इंजीनियर लख्मीचंद यादव। - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शनिवार, 6 फ़रवरी 2021

हमारा जीवन हमारी सोच का ही परिणाम है इस लिए अपनी क्षमताओं का बेहतरीन तरीके से उपयोग करे-इंजीनियर लख्मीचंद यादव।

 


हमारा जीवन हमारी सोच का ही परिणाम है इस लिए अपनी क्षमताओं का बेहतरीन तरीके से उपयोग करे-इंजीनियर लख्मीचंद यादव।


किसी का उपहास उड़ा के या किसी की काट करके या किसी को दण्ड देने से नही 

बल्कि उसे नए सिरे से सोचने और बदलने का अवसर देने से होता है।


जन्म दिन,विवाह वर्षगांठ,नोकरी में प्रमोसन,सरकारी नोकरी लगना,मंत्री सांसद विधायक एमएलसी बनना व रिटायरमेंट आदि की जानकारी होते हुए भी किसी को बधाई ना देना भी जुर्म हैं।


आज हमारी खुद की शादी वर्षगांठ हैं हम इस लिए नही लिख रहे बल्कि दोस्तो हम इस लिए लिख रहे हैं लोग पुरानी परम्पराओ रीति रिवाजों को भूलते ही जा रहे हैं जिन्हें याद दिलाना भी आवश्यक है ये करना भी जनसेवा ही है।


जो व्यक्ति अपने किसी भी जानकर या आस पास रहने वाले किसी व्यक्ति की मौत की दुखद सूचना मिल जाने पर भी उन्हें सोक सांत्वना नही देते व जो उनके घर कुल्ला करने भी नही जाते ऐसा करना भी जुर्म हैं


वही बड़े नेता व बड़े अफसरो के घर मिलने जाने वालों से नेता अफसरो का न मिलना भी जुर्म हैं और उन्हें अपमानित करके वापस भेज देना भी जुर्म है ऐसा कोई भी नेता व अफसर  यदि करता है तो वह सत्ता व पद से हटते ही जिंदा भी मरे के समान ही है और उसका देखते ही देखते हो जाता है पतन जो बाद में कभी उभर भी  नही पाता है।


जिनकी हमने कोर्ट से कुड़की होने से बचाई जिनको हमने फर्जी रेप केस से बचाया जिनसे हमने धारा 307 हटवाई जिनसे हमने दहेज एक्ट हटवाए अगेरा वगेरा उन तक ने भी भारतीय जनसेवा मिशन के ऐतिहासिक इस्थापना दिवस मनने की सुभकामनाए नही दी क्या होगा उन मौकापरस्तों अहसंफरामोसो का आगे हाल???


आत्मविश्वास के साथ पैदल चलना...सन्देह में दौड़ने से कही ज्यादा बेहतर है....!


संघर्ष और जनसेवा हैं हमारा लक्ष्य।


इंजीनियर लख्मीचंद यादव राष्ट्रिय अध्यक्ष भारतीय जनसेवा मिशन सम्पर्क-9927530581।

video

Pages