"पलट देते हैं मौजे तूफ़ान अपनी ज़ुर्रत से,हमनें आँधियों में भी चिराग अक्सर जलते देखे हैं"-इंजीनियर लख्मीचंद यादव।
उत्तरप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में वही राजनैतिक पार्टी बाजी मारेगी जो सड़को व मैदान में उतरकर जनता हित मे मजबूती से लड़ाई लड़ेगी जिसका कार्यकर्ता भी मजबूत व जमीनी होगा जिसकी पोलिंग बूथ कमेटी मजबूत होगी जिसका सिस्टम मजबूत होगा जिसकी आईटी शैल भी मजबूत होगी जिसकी काम करने वाली टीम मजबूत होगी वही बनेगा यूपी का बेताज बादशाह।
सपाइयों फेसबुक,ट्विटर,इस्टाग्राम,व व्हाट्सएप पर 345 सीट लिख देने से नही याद रखना इस बार कई और भी नई पार्टी यूपी चुनाव मैदान में उतर रही है अभी बेटी बाप के ही घर है विदा नही हुई हैं आप चाहे तो अब भी सम्भल सकते हैं और आप चाहे तो यूपी की बाजी जीत भी सकते हैं बाकी काम तो आप अपनी मर्जी से ही करेंगे हमारे कहने से नही।
सपाइयों का नाच कूद देखकर हमे खुद भी अब डर सा सताने लगा है कहीं हमारी भी मेहनत धरी की धरी न रह जाए क्योकि हम यूपी का अगला मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को ही देखना चाहते हैं अखिलेश यादव जी के लिए ही हम जीतोड़ मेहनत भी कर रहे हैं लेकिन जमीन पर हमें कुछ भी माहौल अखिलेश यादव जी के पक्ष में बनता दिख ही नही रहा जिसको लेकर हम आजकल बहुत चिंतित है अब समय क्या करवट लेगा ये तो आने वाला वक्त ही करेगा तय।
कुल मिलाकर अखिलेश यादव जी को अब कमर कसकर अपने मजबूत जमीनी कार्यकर्ताओ को लेकर सड़को पर उतर जाना चाहिए और बूथ कमेटी पर ज्यादा से ज्यादा जोर देकर हर बूथ पर कम से कम 10 ताकतवर निडर अड़ियल महिला व 10 मजबूत बेधड़क युवाओ को उनकी फीडबैक
![]() |
फोटो लख्मीचंद यादव |
लेकर चयन भी कर देना चाहिए और पूरे जिले की बूथ टीम की मोनिटरिंग पूर्व मंत्री श्री नरेन्द्र भाटी व उनके शिष्य श्री एडवोकेट श्री श्यामसिंह भाटी जैसे दबंग नेता के हाथों में दी जाए ताकि उनके सानिध्य में रहकर गीदड़ भी शेर बन जाए और पोलिंग बूथ की बाजी को आसानी से जीत जाए अगर ऐसा इस बार नही हुआ तो जिंदगी भर सत्ता से दूर भी रह सकते है अखिलेश ये हमारी भविष्यवाणी कह रही है इस से सबक ले अखिलेश यादव।
जय समाजवाद जय समाजवादी।
इंजीनियर लख्मीचंद यादव राष्ट्रिय अध्यक्ष भारतीय जनसेवा मिशन सम्पर्क-9927530581।