आसिया फातिमा अल्वी पीलीभीत बार एसोसियेशन की निर्वरोध संयुक्त सचिव बनीं - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शनिवार, 6 फ़रवरी 2021

आसिया फातिमा अल्वी पीलीभीत बार एसोसियेशन की निर्वरोध संयुक्त सचिव बनीं

रिपोर्ट - मौ.रेहान अल्वी

जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश

फोटो रिहान अल्वी 

आसिया फातिमा अल्वी पीलीभीत बार एसोसियेशन की निर्वरोध संयुक्त सचिव बनीं


जनपद पीलीभीत मे बार ऐसोसिएशन का चुनाव समपन्न हुआ, इसी चुनाव मे पहली बार सयुंक्त सचिव पद के लिये मैदान मे उतरीं पीलीभीत के मशहूर वरिष्ठ अधिवक्ता जनाब महमूद अली शाह की बेटी आसिंया फातिमा के सरल मधुर व्यवहार, सभी के साथ मिलझुलकर रहना बार के बाकी अधिवक्ताओं को इतना पसन्द आया कि आसिया फातिमा को निर्वरोध ही संयुक्त सचिव चुन लिया गया है। इनके निर्वरोध होने पर साथी अधिवक्ताओं ने फूल माला पहना कर मिठाई वितरण किया।

        ज्ञात रहे कि पीलीभीत मे अधिवक्ता महमूद शाह का परिवार शिक्षा के क्षेत्र मे बहुत आगे है, जो कि मुस्लिम समाज मे बहुत कम देखने को मिलता है।

video

Pages