
फोटो सफीक खान
रिपोर्ट:- सफीक खान
आज कलेक्ट्रेट पहुंचे माँ बेटे ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार, बर्षो से लगा रहे है अधिकारियों के चक्कर नही हो पाई कोई कार्यवाही। पीड़ित परिवार पुलिस के इस रवैये से है परेशान।
जनपद आगरा :-थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के रहने बाले मुहम्मद शरीफ ने बताया कि 4 साल पूर्व आगरा के अलबतिया सुभाष नगर के रहने वाले सानू उर्फ शहनवाज के साथ उन्होंने अपनी बहन की शादी मुस्लिम रीति रिवाज के साथ धन धान सहित की थी। उसके दो बच्चे भी थे। दो साल बाद से ससुरालीजन बहन को दहेज के लिए मारपीट करते थे, उसके बाद शानू ने अपनी पत्नी (शरीफ़ की बहन) को कहीं गायब कर दिया, सूचना पर बहन के ससुराल पहुंचे पीड़ित मुहम्मद शरीफ को ससुरालीजनों ने झूठे मुकद्दमे में फंसा कर कई बार जेल भेज दिया। जेल से छूटने के बाद मुहम्मद शरीफ ने बहन का पता किया तो उसका कोई अता पता नही चल सका। पीड़ित परिवार के अनुसार वो जगदीशपुरा थाने में तहरीर भी दे चुके हैं लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। पीड़ित ने बताया कि उसका बहनोई शानू उर्फ शाहनवाज पुलिस का मुखबिर है जिसके चलते पुलिस उसके ऊपर कोई कार्यवाही नही करती है ,शानू ने पुलिस की सांठ गांठ से अभी तक अपनी पत्नी जो कि शरीफ की बहन है कोई अता पता नहीं चलने दिया है ,और इससे संबंधित शरीफ ने अपनी बहन के सम्बंध में शिकायत की तो शानू ने शरीफ पर झूठे कई मुकदमे लगबाकर जेल भिजबा दिया था ,आज शरीफ एंव इनकी मां ने आगरा एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है ।