गमगीन माहौल में किया गया शहीद सिपाही का अंतिम संस्कार - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

बुधवार, 10 फ़रवरी 2021

गमगीन माहौल में किया गया शहीद सिपाही का अंतिम संस्कार

 रिपोर्ट:-शौरभ बंसल

गमगीन माहौल में किया गया शहीद सिपाही का अंतिम संस्का

फोटो शौरभ बंसल 


गांव में पसरा सन्नाटा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल


एक माह पहले हुई थी गोद भराई,. दो मई को होनी थी बहन की शादी


 अधिक अपराध होने के कारण तबादला कराना चाहता था सिपाही।


जनपद आगरा। कासगंज में शहीद हुए आगरा के सिपाही देवेन्द्र का शव गांव में पहुंचते ही चारों ओर रोना और चीख सुनाई दीं। तिरंगे में लिपटा शहीद देवेंद्र जशावत को अंतिम विदाई श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा दूर-दराज से आए लोग  आगरा के लाल को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे हर कोई उसकी पुरानी यादों को ताजा करने में लगा था। उत्तर प्रदेश के जवान व अधिकारी अपने साथी सहित देवेंद्र को अंतिम विदाई श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे सभी लोगों की आंखें नम थी शहीद के सम्मान में भारत माता की जय एवं देवेंद्र अमर रहे के नारों से पूरा गांव गूंज उठा बहन की शादी के लिए वह पैसा एकत्रित कर रहा था। बहन और मां के अलावा पत्नी और बेटियों का रो—रोकर बुरा हाल था।

दो मई को होनी है शादी,शहीद देवेन्द्र बहन की शादी की तैयारियों में लगा था। 15 दिन पहले वह गांव नगला बिंदु आया था। जहां उसने अपने दोस्त श्री भगवान से बहन की शादी और नौकरी को लेकर विस्तृत चर्चा की थी। शहीद के दोस्त ने बताया कि देवेन्द्र 15 दिन पहले गांव आया था। तब वह हलवाई, टैंट और दहेज के सामान की तैयारियां करके गया था। उन्हें क्या पता था कि वह इंतजाम करके जा रहा है कि फिर वापस लौटकर नहीं आएगा। पिता की इकलौता बेटा होने के कारण उसके कंधे पर बहन की शादी की जिम्मेदारी थी। एक माह पूर्व ही उसने बहन की गोद भराई की रस्म पूरी कराई थी। शहीद के अंतिम दर्शन करने के लिए आस—पास क्षेत्र के सैकड़ों लोगों की भीड़ अंतिम दर्शन को एकत्रित हो गई। गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार किया गया।


वहीं दूसरी तरफ 


उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में पुलिस टीम पर हमला कर सिपाही देवेंद्र जसावत की हत्या करने वाले शराब माफिया को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। आरोपी का नाम ऐलकार है, जबकि दूसरा आरोपी फरार बताया जा रहा है।जानकारी के अनुसार थाना सिढ़पुरा क्षेत्र में बुधवार तड़के काली नदी की कटरी किनारे मुठभेड़ हुई। आरोपी ऐलकार गांव धीमर का रहने वाला था। मुख्य आरोपी मोती फरार है, उस पर 11 मामले दर्ज हैं। उसकी तलाश की जा रही है। ऐलकार भी पुराना हिस्ट्रीशीटर था। उस पर भी कई मामले दर्ज हैं। 

थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के गांव नगला धीमर और नगला भिकारी में अवैध शराब की सूचना पर दबिश देने पहुंचे दरोगा अशोक कुमार सिंह (नगला गबे, किशनी, मैनपुरी) और सिपाही देवेंद्र जसावत ( नगला बिंदू, डौकी, आगरा)  पर शराब माफिया ने मंगलवार शाम को हमला कर दिया था। उनकी घेरकर पिटाई की गई थी।

video

Pages