रिपोर्ट:-पंकज वर्मा
एत्मादपुर में चोरों ने सैकड़ों चुराई भेड़ ,दर्जनों की हत्या
![]() |
फोटो:-पंकज |
जनपद आगरा :- थाना एत्मादपुर क्षेत्र के छलेसर गांव से अज्ञात चोरों ने रात्रि अपने हाथ साफ कर दिए लाखों की कीमत की सैकड़ों भेड़ चुरा ली और रास्ते में दर्जनों भेड़ के बच्चों की हत्या कर फेंक गए। घटना के बाद से ग्रामीणों में हड़कंप है, गांव में बीती रात छलेसर गांव में अज्ञात बदमाशों ने पशु पालक राजू पुत्र परशुराम और रोहन सिंह पुत्र रामसनेही के घर के पास बने बाड़े से सैकड़ों की संख्या में मवेशी चुरा लिए और उनमें से दर्जनों मवेशियों की हत्या कर रास्ते में फेंक गए। चोरी हुई मवेशियों की कीमत लाखों में बताई जा रही है तो वहीं जिन पशुपालकों की मवेशी चोरी हुई हैं उनका आजीविका का जरिया यही था जिससे उनके परिवार में दहशत और गम का माहौल है। तो वहीं ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।