लोन के नाम पर किए खाते से 60 हजार पार - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021

लोन के नाम पर किए खाते से 60 हजार पार

रिपोर्ट:-दीपक सागर 

फोटो दीपक सागर 

लोन के नाम पर किए खाते से 60 हजार पार

जनपद आगरा :-साइबर क्राइम आज के समय में काफी प्रचलित शब्दाबली बन चुका है ,रोज ही इसके बारे में हम कुछ न कुछ नया सुनते हैं और इसकी लगातार शिकायतें रोजाना दर्ज होती हैं ऐसा ही एक मामला थाना एत्माद्दौला गुलाब नगर का है जहां युवक को लोन का झांसा देकर खाता से 60 हजार पार कर दिए पीड़ित सुरेश पुत्र पदम् सिंह जिसकी S. K. टेलर्स के नाम से सिलाई की दुकान है, सुरेश के पास 24 जनवरी को बजाज फाइनेंस कंपनी के नाम फोन आया और कहा आप लोन कराना चाहते हैं इस पर सुरेश ने हां बोल दिया तभी फोन पर सुरेश का पता  पूछ लिया ,दूसरे दिन 25 जनवरी को सुरेश की दुकान पर व्यक्ति आया जिसने अपना नाम पवन बोदला निवासी बताया और कहा मैं बजाज फाइनेंस कंपनी से हूँ आपका एक लाख रुपए का लोन पास हो जाएगा आप अपने कागज मुझे दे दो जिससे आगे की कार्यवाही शुरू करते हैं ।सुरेश ने आधार कार्ड ,पेन कार्ड ,बैंक पासबुक (फोटो स्टेट), 2 पासपोर्ट साइज फोटो दे दिए ,फिर अगले दिन 27 जनवरी को सुरेश के पास फोन आया और कहा गया आपका 1 लाख रुपए का लोन पास हो गया आप एक खाली पेपर पर अपने अंगूठा निशानी व अपने हस्ताक्षर हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर भेज दो सुरेश ने लिंक पर हस्ताक्षर व अँगूठा निशानी भेज दी फिर अगले दिन सुरेश ने पवन को फोन किया कि क्या पैसे खाते में नहीं आए तो पवन ने जबाब दिया आपका लोन नहीं होगा आपका सिविल खराब है ।

उसके बाद 29 जनवरी ,30 जनवरी ,31 जनवरी ,1 फरवरी को लगातार खाते से ट्रांजेक्शन हुए और 5 बार 10-10 हजार और 2 बार 5-5 हजार कर के कुल 60,000 रुपए खाते से पार कर दिए ।

पीड़ित ने थाना एत्माद्दौला में तहरीर दी है ।

video

Pages