रिपोर्ट:-दीपक सागर के साथ हरीश कुमार
फोटो हरीश कुमार
थाना खंदौली के शाह नगर निवासियों ने अबैध टोस्ट फैक्ट्री को लेकर आज आगरा जिलाधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन
जनपद आगरा :-आगरा में मानकों को ताक पर रखकर फैक्ट्रियों को चलाया जा रहा है । इसमें बड़ी बात यह है कि गली-मोहल्लों में अवैध रूप से चल रही फैक्ट्रियों की ओर तो किसी का ध्यान नहीं है ऐसी ही कुछ फैक्टरियां थाना खंदौली के शाह नगर की गलियों में चलाई जा रही है इनको लेकर आज शाह नगर वासियों ने आगरा कलेक्ट्रेट में फैक्टरियों को बंद कराने हेतु आगरा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा निवासियों ने बताया कि नूरानी मस्जिद शाह नगर बम्बा नाई की सराय में अबैध रूप से घनी बस्ती के अंदर टोस्ट(पापे) की 7-8 फैक्ट्रियां चल रही हैं जिससे इतना प्रदूषण होता है कि बस्ती में गन्दी बदबू आती है, धुआं होता है ,सड़ा गला माल बाहर फेंक देते हैं व गलियों से इनकी गाड़ियां पूरे दिन गुजरती रहती हैं और रास्ता भी बंद कर देते हैं ।इनकी एक फैक्ट्री में 30 से 40 मजदूर रहते हैं जिनमे कुछ नाबालिग बच्चे भी कार्य कर रहे ।तथा आए दिन बस्ती में इन लोगों की गाड़ियां आती हैं जिस कारण आए दिन नुकसान होता है जिसका बिरोध बस्ती बाले करते हैं तो ये दबंग फैक्ट्री मालिक मारने पीटने पर उतारू हो जाते हैं और धमकी देते हैं कि हम लोग ऐसे ही फैक्ट्री को चलाएंगे तुम्हें जो करना है कर लो इन्होंने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला रखी है ऐसा कई सालों से लगातार होता आ रहा है इन दबंगों के कारण शाह नगर निवासी काफी समस्याओं का सामना कर रहे हैं ।दबंग 7-8 फैक्ट्रियों के मालिक गुड्डू मंसूरी ,सादिक ,मुवीन ,आरिफ ,सलमान ,समीम ,सलीम मुल्ला ,गुलाब नबी आदि हैं जो कि दबंग किस्म के व्यक्ति हैं इन लोगों का पुराना दबंगई इतिहास भी बताया जा रहा है इन्हीं दबंगों द्वारा गलियों में अबैध फैक्ट्रियां चलाई जा रही हैं ।
इसी को लेकर आज जिलाधिकारी आगरा के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।
ज्ञापन में मुख्य रूप से उपस्थित रहे महबूब शाह ,मोहम्मद रहीश अल्वी ,निजाम अल्वी ,ओमप्रकाश शर्मा ,शाहिद अल्वी ,जाकिर उर्फ लल्ला भाई ,डॉ बी.डी. खान ,शाहिद अली ,रफीक अल्वी ,फरीद अल्वी ,सादिक अल्वी उर्फ सोनू भाई ,निशार भाई ,दीपक ,हरीश सिंह ,फिरोज ,डॉ महमूद अली ,अली भाई ,राज इलेक्ट्रॉनिक राज भाई जयवीर सिंह आदि।