
राष्ट्रीय अध्यक्ष जी
आप यकीन रखिये,ऊपर वाले का फैसला हमारे फैसलों से कहीं ज्यादा बेहतर होते हैं-इंजीनियर लख्मीचंद यादव।
समस्त देशवासियों से हमारी अपील हैं वो ज्यादा से ज्यादा संख्या में भारतीय जनसेवा मिशन सामाजिक संगठन की सदस्यता ग्रहण करे ताकि भारतीय जनसेवा मिशन सामाजिक संगठन आपके साथ हो रही जुल्म ज्याजादती को रोक सके।
नेताओ के झांसे में आने से भी बचा जाए क्योकि नेता सिर्फ लेता हैं देता बल्कि नही नेता मदद करने से पहले अपना स्वार्थ भी देखता है अगर आपसे नेता का कोई भी काम नही निकलेगा तो वह नेता आपकी मदद करेगा ही नही ये कड़वा सच है इस लिए सभी से हमारा विनम्र आग्रह हैं आप सभी भारतीय जनसेवा मिशन की ज्यादा से ज्यादा संख्या में सदस्यता ग्रहण करे।
दोस्तो हमने उन लोगो को भी बड़े बड़े संकटो से बचाया है जो दिन रात मंत्री विधायक सांसद आईएएस आईपीएस पीसीएस जज आदि के साथ में ही उठते बैठते हैं।
यूपी के 80 के 80 जिलों में भारतीय जनसेवा मिशन सामाजिक संगठन को नए जिला अध्यक्ष चाहिए भारतीय जनसेवा मिशन में काम करने के इछुक कर्मवीर लोग करे हमसे सम्पर्क:-
संघर्ष और जनसेवा हैं हमारा लक्ष्य।
इंजीनियर लख्मीचंद यादव राष्ट्रिय अध्यक्ष भारतीय जनसेवा मिशन सम्पर्क-9927530581।