रिपोर्ट - पत्रकार खान-टेडी बगिया में नॉनवेज होटल की सौगात लेकर आये हैं, नाज नॉनवेज होटल।
जी हां आपके टेडी बगिया रोड वाली मस्जिद के पीछे नाज नॉनवेज होटल खुला है जो कि आपके अपने भाइयों का होटल है यानी आमीन भाई का।
जहां आपको लजीज खाने से रूबरू किया जायेगा।
यहाँ आपको स्पेशल डिस खाने को मिलेंगे साथ ही चिकन कोरमा, चिकन फ्राई, चिकन कढ़ाई, मटन कोरमा, चिकन चंगेजी, व बड़े का कोरमा जैसी काफी डिश मिलेंगी।
बैठकर खाने के लिए आपको काफी आरामदायक टेबलों का इंतजाम किया गया है, यहां आप अपनी फैमिली के साथ, अपने दोस्तों के साथ आराम से नॉनवेज खाने का लुत्फ उठा सकते हैं।
यहां आपको डबल फ्लोर की सुविधा है बैठने के लिए और खाना बनाने की व्यवस्था सबसे ऊपर दी गयी है जिससे आपको धुंए जैसी परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।
तो आज ही जाइये अकेले, या परिवार व दोस्तों के साथ और लुत्फ उठाइये।




