जाखलौन क्षेत्र में प्रतिबंधित खदानों से हो रहा पत्थरों का अवैध खनन
जाखलौन (ललितपुर)। थाना जाखलौन क्षेत्र में पुलिस की मिलीभगत से व संरक्षक के चलते थाना जाखलौन क्षेत्र में अवैध खनन का कार्य चोरी-छिपे काफी फल-फूल रहा है। गौरतलब हो कि जाखलौन थाना क्षेत्र में पत्थर की खदानें विगत करीब दो-तीन वर्ष पूर्व पर्यावरण के चलते बंद हो चुकी हैं जिससे अब जाखलौन क्षेत्र में कोई भी वेद पत्थर की खदान नहीं है। इसके बावजूद थाना पुलिस की नाक के नीचे से ट्रैक्टरों द्वारा भर भर के पत्थर निकल रहा है जो थाना पुलिस की मिलीभगत होने का पूरा पूरा समर्थन करता है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र से पत्थर व मुरमादी लेकर निकलने वाले ट्रैक्टरों से इकजाही वसूल की जाती है। प्रति माह की अवैध वसूली/इंट्री के चलते अवैध खनन माफियाओं के हौसले काफी बुलंद दिखाई दे रहे हैं और वह इंट्री की दम पर सुबह शाम आराम से अपना ट्रैक्टर मेन रोड से होकर खुलेआम निकाल कर ले जाते हैं ना तो उन्हें किसी प्रकार का कोई भी डर लगता है और ना ही किसी बात का कोई असर होता है। जबकि इत्तेफाक कि बात तो यह है कि थाना जाखलौन पुलिस को इस बात की पूरी जानकारी पहले से ही पता होती है किंतु चंद रुपयों की खातिर थाना पुलिस अवैध खनन का पत्थर, खंडा, इमारती पत्थर, व मोरम आदि लेकर निकलने वाले ट्रैक्टरों को रोकती ब टोकती नहीं है। अवैध खनन का पत्थर ट्राली में भरकर प्यार से निकल रहा है। मालूम हो प्रदेश सरकार भले ही अवैध खनन कर्ताओं व खनन माफियाओं को चिन्हित करने की बात कह रहे हैं तथा जिले का पुलिस महकमा भी खनन कर्ताओं के विरुद्ध अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं किंतु स्थानीय स्तर पर थाना पुलिस का संरक्षण अवैध कारोबार कर्ताओं को बढ़ावा दे रहा है इससे एक ओर तो प्रदेश सरकार की छवि जनता के बीच धूमिल हो रही है वहीं दूसरी ओर अपराधिक घटनाओं को भी बढ़ावा मिल रहा है जो ठीक नहीं है ऐसी स्थिति में क्षेत्रीय लोगों ने थाना पुलिस के संरक्षण में चल रहे अवैध खनन के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु संबंधितओ के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।