कैलगुवां व सुरईघाट चौराहे पर शीघ्र ही अण्डरव्रिज या ओवरव्रिज बनाया जाये : बु.वि.सेना - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

रविवार, 29 अगस्त 2021

कैलगुवां व सुरईघाट चौराहे पर शीघ्र ही अण्डरव्रिज या ओवरव्रिज बनाया जाये : बु.वि.सेना

कैलगुवां व सुरईघाट चौराहे पर शीघ्र ही अण्डरव्रिज या ओवरव्रिज बनाया जाये : बु.वि.सेना 

ललितपुर। बुन्देलखण्ड विकास सेना की एक आवश्यक बैठक स्थानीय कम्पनी बाग में सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में झांसी सागर नेशनल हाईवे पर मौजूद कैलगुवां चौराहा और सुरईघाट मुक्तिधाम चौराहे पर होने वाली भीषण दुर्घटनाओं और उनसे हेने वाली मौतों पर गहरी चिन्ता व्यक्त की गई है। सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू कहा कि इन दोनों महत्वपूर्ण चौराहों पर हाईवे अथोर्टी, जिला प्रशासन की सुप्त कार्यप्रणाली, डिवाईडर पर बनाये गये अवैध कट, बेतरतीब यातायात व्यवस्था, अनधिकृत बस और ऑटो स्टॉप, स्पीड ब्रेकर का न होना आदि कमियों के कारण नित्य प्रतिदिन छोटी बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं जिसके कारण अब तक सैकड़ों लोग कालकवलित हौ चुके हैं तथा अनेक लोग दुर्घटनाओं में घायल होकर विकलांग हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे अथोर्टी एवं जिला प्रशासन शीघ्र अतिशीघ्र इन दोनों महत्वपूर्ण चौराहों पर अण्डर या ओवरव्रिज का निर्माण कराये ताकि दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों पर नियन्त्रण किया जा सके। अन्यथा की स्थिति में बु. वि. सेना उग्र आंदोलन छेडऩे के लिए बाद्ध हो जायेगी। बैठक में राजमल बरया, राजकुमार कुशवाहा, मुन्ना महाराज त्यागी, अमरसिंह बुन्देला, हनुमत, कदीर खाँ, विनोद साहू, बृजेश पारासर, संतोष, रवि रैकवार, गुडडू, ब्रह्मानंद, कामता भट्ट आदि मौजूद रहे।

video

Pages