पं.शिवनारायण पाठक की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा सम्पन्न हुई
ललितपुर। हारिये न हिम्मत बिसारिये न राम मूलमंत्र का जीवनभर पालन करने वाले, सादा जीवन उच्च विचार में विश्वास करने वाले एवं अपने कार्य एवं व्यवहार से शिक्षा देने वाले सेवानिवृत्त सहायक विकास अधिकारी स्व.पं. शिवनारायण पाठक की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा महंतजी श्रीसूर्यप्रकाशदासजी की अध्यक्षता, बुंदेलखंड विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के मुख्य आतिथ्य एवं पं.बृजमोहन संज्ञा के संचालन में कंचन धाम पर संपन्न हुई जिसमें वक्ताओं ने उनके सादा एवं संघर्षमय जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वह सरकारी सेवा के दौरान प्रतिदिन महरौनी से आप डाउन किया करते थे कोई भी व्यक्ति यदि उनके पास आता तो यथासंभव सहयोग को सदैव तत्पर रहे थे, उनके साथ रहे वक्ताओं ने युवाओं से उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आव्हान किया। अगले वर्ष से उनकी पुण्यतिथि भव्य तरीके के मानने की रूपरेखा उनके पुत्र पं. रामकुमार पाठक ने सभी के समक्ष रखी। इस अवसर पर महेंद्र अग्निहोत्री, अवधबिहारी उपाध्याय, लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, विजय उपाध्याय, अनूप ताम्रकार, महेन्द्र शुक्ला, गिरजा शंकर चौबे, दिनेश गोस्वामी, राजकुमार व्यास, भरत लिटौरिया, शैलेन्द्र सिंह गौर, राहुल ग्वाला, अमित कटारे, हरिओम व्यास, धर्मदास पंथ, राजकुमार राठौर, मनीष जैन, देवेंद्र खैरा, अनिल सैनी, संजय सैन, नीरज कामरेड, संजीव जैन, डब्बू सर्राफ, गोपी डोनडवानी, हेमंत जैन, आनंद मोहन दुबे, संतोष पाठक, श्यामकिशोर कटारे, धीरेन्द्र राजा, रामकृष्ण पाठक, पुष्पेंद्र मोहन संज्ञा, कन्हैया पाठक, अंकुश उपाध्याय, सौरभ पाठक, गौरभ कटारे, अनुभव पाठक, अंकुश कटारे, राघव पाठक, धु्रव पाठक, हर्ष पाठक आदि उपस्थित रहे।