बीजेपी में कलार समाज को क्षेत्रीय, जिला,मण्डल स्तर पर दायित्व नहीं मिला तो अन्य पार्टियों का करेंगे समर्थन
ललितपुर जिले में कलार समाज के 15000 से भी ज्यादा है वोटर
ललितपुर। वर्तमान समय में कलार समाज सबसे ज्यादा भाजपा पार्टी से जुड़ा हुआ है अतः भाजपा द्वारा पिछड़ा वर्ग सूची में कानपुर बुंदेलखंड मंडल में कलार समाज के नेताओं को जगह नहीं मिली। ललितपुर जिले में कलार समाज पंद्रह हजार से भी ज्यादा वोटर है।कलार समाज के वरिष्ठ युवा नेता सबसे ज्यादा भाजपा समर्थक हैं, इसके बावजूद भाजपा कलार समाज के नेताओं को दरकिनार करते जा रही है।कलार समाज का मानना है कि हमारी समाज सभी चुनावों में भाजपा समर्थक रहते हैं चाहे ग्राम पंचायत चुनाव, ब्लॉक चुनाव,जिला पंचायत चुनाव, नगर पंचायत चुनाव, विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव हो सभी चुनावों में कलार समाज खुले मंच से समर्थन करती आई है इसके बाद भी भाजपा द्वारा हमारी समाज को नजरंदाज किया जा रहा है। अगर अब भाजपा द्वारा कलार समाज को मान सम्मान नहीं दिया गया तो फिर कलार समाज के युवाओं द्वारा आने वाले चुनावों में कोई और रास्ता निकाल दिया जाएगा।
अभी तक हमारी कलार समाज को भाजपा द्वारा वह सम्मान नहीं दिया जिसके हमारी समाज हकदार हैं पर अब हमारी समाज बर्दाश्त नहीं करेगी।
पृथ्वीराज राय
जिलाध्यक्ष
जायसवाल, राय, शिवहरे सर्ववर्गीय समाज ललितपुर
सभी चुनावों में कलार समाज भाजपा के साथ तन, मन,बल और धन के साथ हर वक्त साथ थी।पर भाजपा द्वारा समाज को दरकिनार कर देना शोभनीय नहीं दे रहा है।
शालिकराम राय
जिलाध्यक्ष ललितपुर
कल्चुरी सेना
भाजपा द्वारा कलार समाज के वरिष्ठ एवं युवा नेताओं को कानपुर क्षेत्रीय, जिला, मण्डल में जगह नहीं दी तो आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा का छोड़ देगी साथ।
शेखर शिवहरे
जिलाध्यक्ष ललितपुर
जायसवाल युवा मंच
जिस प्रकार कलार समाज भाजपा का साथ निभाती ठीक उसी प्रकार भाजपा को भी कलार समाज के युवाओं को भी पार्टी में जगह मिलनी चाहिए।
अखिलेश राय
युवा समाजसेवी नेता
ललितपुर जिले में कलार समाज के पंद्रह हजार वोटर से भी ज्यादा है। अगर भाजपा द्वारा समाज बंधुओ को उचित सम्मान नहीं मिला तो पार्टी को मिलेगा उसका उचित इनाम।