उद्योग बंधु की बैठक का व्यापारियों ने किया बहिष्कार - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

रविवार, 29 अगस्त 2021

उद्योग बंधु की बैठक का व्यापारियों ने किया बहिष्कार

उद्योग बंधु की बैठक का व्यापारियों ने किया बहिष्कार

समस्याओं के निराकरण न होने का लगाया आरोप

ललितपुर। जिला व्यापार बंधु समिति की मासिक बैठक जिलाधिकारी अन्नावि दिनेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न होनी थी। लेकिन बैठक में जिलाधिकारी की उपस्थिति न होने के कारण समस्त उपस्थित व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। बैठक के दौरान उपस्थित व्यापारियों ने आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को उक्त बैठक से संबंधित शिकायती पत्र देने का निर्णय लिया। व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों ने शिकायती पत्र में कहा है कि शासन के निर्देश पर प्रत्येक माह जिला व्यापार बंधु समिति की बैठक आयोजित की जाती है। लेकिन संबंधित विभागों के अधिकारी इस बैठक में रखी जाने वाली समस्याओं पर गोलमोल जवाब देकर समस्याओं के निराकरण नहीं करते हैं। जिससे समस्याएं बैठको में कई कई महीनों चलती रहती हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग की अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि निर्धारित समय सीमा में समस्याओं का निराकरण हो। समस्या का निराकरण करने में जो अधिकारी कोताही बरतते हैं उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा यह भी आरोप लगाया है कि व्यापारियों तथा जनता से संबंधित समस्याओं का ज्ञापन देते समय प्रशासनिक अधिकारियों का व्यवहार सम्मानजनक नहीं रहता है। उन्होंने मांग की है कि ज्ञापन लेते समय अधिकारी सम्मानजनक व्यवहार करें। अन्यथा समस्त व्यापारी संगठन धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध जताने को बाध्य होंगे। शिकायती पत्रों पर जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष प्रदीप त्रिपाठी, जिला उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश बडेरा, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के जिला महामंत्री अज्जू बाबा, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के जिला संयोजक गिरीश पाठक, उद्योग मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष कमलेश सराफ, फेडरेशन ऑफ इंडिया के जिलाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, दीपक जैन जिला किसान व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजपाल यादव आदि के हस्ताक्षर हैं।

video

Pages