एक रात में तीन घरों से लाखों की चोरियां
थाना बार के ग्राम चिगलौआ में हुई वारदात
ललितपुर। थाना बार क्षेत्र के ग्राम चिगलौआ में बदमाशों की चहल-कदमी लोगों पर भारी पड़ती नजर आयी। एक ही रात में जहां तीन घरों से बदमाशों ने हाथ साफ कर लाखों रुपये के जेबरात व नकदी चोरी कर ली, तो वहीं अब अन्य ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है। बताया जा रहा है कि ग्राम चिगलौआ निवासी ओमप्रकाश श्रीवास्तव घर में सो रहे थे कि अज्ञात चोरों ने उनके घर में रखी लाखों रुपये के जेबरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। वहीं दूसरी घटना बैजनाथ नारायणदास बाजपेयी के घर से 13 हजार रुपये की नकदी व सोना-चांदी के जेबरात चोरी हुये। तीसरी चोरी थोबन अहिरवार के घर हुयी, जहां से अज्ञात बदमाश एक मोटर साइकिल चोरी कर ले गये। ताबड़तोड़ तरीके से हुई चोरियों के चलते गंाव में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना को लेकर चौकी प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि मुखबिरों का जाल बिछा दिया गया है, जल्द ही घटनाओं का खुलासा किया जायेगा।