प्राईवेट स्कूल मैनेजमेंट के बहुचर्चित चुनाव मेंमोहन अध्यक्ष, राजेश महासचिव व कौशल बने कोषाध्यक्ष - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

रविवार, 29 अगस्त 2021

प्राईवेट स्कूल मैनेजमेंट के बहुचर्चित चुनाव मेंमोहन अध्यक्ष, राजेश महासचिव व कौशल बने कोषाध्यक्ष

प्राईवेट स्कूल मैनेजमेंट के बहुचर्चित चुनाव में
मोहन अध्यक्ष, राजेश महासचिव व कौशल बने कोषाध्यक्ष

ललितपुर। प्राईवेट स्कूल मैनेजमेंट एशोसियेशन के द्विवार्षिक चुनाव में मोहन सैनी अध्यक्ष, राजेश दुबे महासचिव, कौशल किषोर गोस्वामी निर्विरोध निर्वाचित किए गए। आर.ई.मिशन जूनियर हाईस्कूल में चुनाव अधिकारी पं.जयशंकर द्विवेदी, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, महेन्द्र सविता एड, जयेश बादल ने चुनाव परिणाम घोषित करते हुए बताया कि चुनाव प्रक्रिया के तहत अध्यक्ष पद के लिए अजय श्रीवास्तव एवं मोहन सैनी का नामांकन दाखिल हुआ। एसोसियेशन के 106 विद्यालय सदस्यता सूची में शामिल रहे। जिन्होने चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लिया। बहुचर्चिचत चुनाव में अजय श्रीवास्तव के नामवापिसी के उपरान्त मोहन सैनी को अध्यक्ष चुना गया। महासचिव के लिए धु्रव साहू एवं राजेश दुवे का नामांकन दाखिल हुआ जिसमें धु्रव साहू ने नामांकन वापिस लेने के कारण राजेष दुवे को महासचिव चुना गया। कोषाध्यक्ष के लिए कौशल किषोर गोस्वामी का एकमात्र नामांकन दाखिल हुआ था। चुनाव संयोजक गोविन्द व्यास, अक्षय अलया, विश्वनाथ शुक्ला, आकाश मसीह, शिशुपाल सिंह के अनुसार चुनाव को पारदर्शी बनाए रखने के उददेश्य से चुनाव प्रक्रिया व्यवस्थित ढंग से चुनाव अधिकारियों की निगरानी में पूरी हुई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहन सेैनी ने अपने दायित्व को सभी के सहयोग के साथ निर्वाहन करने के संकल्प को दोहराते हुए कहा उनका प्रयास रहेगा। विद्यालय प्रबंधतंत्र एवं शिक्षा विभाग के बीच सौहार्द बना रहे। उन्होने संगठन में सभी के सहयोग की महती आवश्यकता होगी। उन्होने कहा कि प्राईवेट स्कूल मैनेजमेंट एशोसियेशन में सम्मलित सभी विद्यालय एकजुट हैं और बेहतर शिक्षा देने के लिए संकल्पित हैं। अध्यक्ष मोहन सैनी ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए मार्गदर्षक मण्डल में गोविन्द व्यास, अक्षय अलया, अजय श्रीवास्तव, किशोर मैथ्यू, डी.एस.विवेक, कमलेश चौधरी, सर्वदेव तिवारी, विजय गोस्वामी एवं रवि राठौर संरक्षक मण्डल में भूपेन्द्र जैन, सुभाष जायसवाल, गुलाम मुहम्मद गामा,ज्योति सिंह लोधी, अजय जैन साइकिल, अजय बरया, राजेन्द्र सिंह यादव, सुनील सौलोमन, जिनेन्द्र नजा उपाध्यक्ष विश्वनाथ शुक्ला, धु्रव साहू, विजय सिंह यादव, अमन दुवे, सतीश पुरोहित, सचिव रामबाबू राजपूत, आकाश मसीह, शिशुपाल सिंह, राकेश श्रीवास्तव, आडीटर सनत जैन खजुरिया, विजय डयोढिया, ब्लाक प्रभारी महिपाल सिंह सिसौदिया महरौनी, अजय जैन जखौरा, राजेश यादव-मडावरा, रामगुलाम विरधा, संतोष कुशवाहा बार, अखिलेश पाण्डेय बार, सांस्कृतिक मंत्री मनोज चौबे, संजीव जैन, प्रचार प्रमुख- बिहारी लाल सविता,  बसीम भाई खजुरिया, कृष्ण बिहारी मिश्रा, राजेन्द्र सिंह को मनोनीत किया। इस अवसर पर चुनाव अधिकारी जय शंकर प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि संगठन का चुनाव पूरी पादर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ पूरे सामन्जस्य के साथ सम्पन्न हुआ। उन्होने कहा कि विधिवत प्रक्रिया पूर्ण कर विभिन्न पदों पर पदाधिकारियों को चुना गया हैं। उन्होने एशोसियेषन के पदाधिकारियों की इस बात के लिये सराहना की। उन्होने पूरी प्रक्रिया पादर्षिता कि साथ होने में सहयोग किया। चुनाव अधिकारी लक्ष्मी नारायण विष्वकर्मा आचार्यजी ने कहा कि सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई। उन्होने कहा कि किसी भी संगठन को चलाने के लिये कार्यालय, कार्यकर्ता, कार्यक्रम एवं कोष चार आधार स्तम्भ है यदि ये मजबूत रहे तो संगठन प्रगित करता रहेगा। इस अवसर पर चुनाव अधिकारी जय शंकर प्रसाद द्विवेदी, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, एड महेन्द्र स्वरूप सविता, जयेश बादल चुनाव संचालन समिति के संयोजक गोविन्द व्यास, अक्षय अलया, विश्वनाथ शुक्ला, आकाश मसीह, शिशुपाल के अलावा नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहन सैनी, महामंत्री राजेश दुबे, कोषाध्यक्ष कौशल किशोर गोस्वामी, डी.एस.विवेक, सर्वदेव तिवारी, विजय सिंह यादव, सनत कुमार जैन, विजय डियोढिया, रामबाबू राजपूत, धु्रव साहू, अखिलेश पाण्डेय, वसीम खजुरिया, राजेन्दे सिंह, शिशुपाल सिंह, रामगुलाम, कृष्ण बिहारी मिश्रा, राकेश श्रीवास्तव, सतीश पुरोहित, अजय श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

video

Pages