आज के दिन की शुरुआत।।नई आशा भविष्य के साथ - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

रविवार, 29 अगस्त 2021

आज के दिन की शुरुआत।।नई आशा भविष्य के साथ

_पराःशक्ति ज्योतिष केन्द्र की अनुपम प्रस्तुति_ 
*************************
 *आज के दिन की शुरुआत।।
नई आशा भविष्य के साथ ।।* 
□○□○□○□○□○□○□○□○□○
 *क्या बोलते हैं आज के सितारे*
卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐 
 *30 अगस्त 2021 दिन सोमवार* 
 _का ज्योतिष जिज्ञासा नं राशिफल__ 
卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐 _आज का पंचांग_ 
 *श्री शुभ सम्बत् 2078 शक 1943 सूर्य दक्षिणायन, उत्तर गोल, वर्षा ऋतु, भाद्रपद मास कृष्णपक्ष, तिथि * अष्टमी* ।।
●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆
*पराःशक्ति ज्योतिष केन्द्र की प्रस्तुति :- आज का हृषिकेश पञ्चाड्ग* 
●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●
30 अगस्त 2021 दिन 
*सोमवार* तिथि- *अष्टमी* 
 *रात्रि :12 बज० 14 मिनट तक, इसके बाद *नवमी* तिथि ।।  *नक्षत्र कृत्तिका प्रातः 06:41 बजे तक उपरांत रोहिणी *नक्षत्र* रहेगा ।।
 *व्याघात योग* प्रातः 08:14 बजे तक तदुपरान्त *हर्षण योग* 
 *वालव करण* 13 घटी 46 उपरि *कौलव करण* 46 घटी 20 पल तक ।।
 *चन्द्रमा वृषभ राशि* मे रहेगा |
 *औदायिक*योग में :- *सुस्थिर योग* प्रातः 06:41 बजे तक तदुपरांत प्रवर्धमान योग सूर्योदय तक रहेगा || 
 *सूर्योदय/सूर्यास्त, चन्द्रोदय/चन्द्रास्त जाने ।।* 
 *सूर्योदय* 5:42 बजे प्रातः
 *सूर्यास्त* -6:18 बजे सायं
चंद्रमा का समय और राशि
 *चन्द्रोदय* -रात्रि : 11:19 बजे 
 *चन्द्रास्त* - 05:42 बजे प्रात:|
 *शुभ मुहूर्त का समय :-*
अभिजित मुहूर्त - मध्यान्ह 12:02 बजे से - 12:52 बजे तक ||
ब्रह्म मुहूर्त - प्रातः 04:36 बजे से – 05:24 बजे तक ||
अशुभ समय :-
यमगण्ड -प्रात: 10:53 बजे से  12:27 बजे तक ||
कुलिक - मध्यान्ह 2:01 बजे से 3:34 बजे तक ||
दुर्मुहूर्त - मध्यान्ह 12:52 बजे से 01:42 बजे तक एवं, बजे से 04:12 बजे तक ||
वर्ज्यम् - रात्रि 12:42 बजे से 02:31 बजे तक ||
 *त्योहार* :- आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी/गोकुलाष्टमी/दूर्वाष्टमी व्रत हैं |
 *आज 30-8-2021 दिन सोमवार को स्मार्त व वैष्णव सम्प्रदाय दोनों की जन्माष्टमी व्रत है ||* विशेष मुहूर्त आज इसलिए हैं कि आज *रोहिणी नक्षत्र व अष्टमी तिथि* एक साथ होने से महापुण्यकारी *जयन्ती नामक योग* मिलने से आज की *जन्माष्टमी* सभी प्रकार से *सिद्ध दायक* हो गयी हैं ||

 *कष्ट निवारक उपाय :-* 

 *राहुकाल समय :-* 
 *प्रात: - 07:30 बजे से 09:00 बजे तक अशुभ समय है ||* 
राहुकाल में कोई भी कार्य या यात्रा आरम्भ नहीं करना चाहिए।
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷🌞 *देखे आज का श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष राशिफल* 🌞
◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆
मेष राशिफल :- 
वाले लोग जन्माष्टमी के अवसर पर सर्वप्रथम राधा कृष्ण को जल से स्नान कराएं और जीवन के सभी पहलुओं उड़ाए सफलता की प्राप्ति के लिए बांके बिहारी लाल को अनार के साथ दूध से बनी मिठाई चढ़ाएं।

वृषभ राशिफल :-  
वाले लोगों को चांदी के बर्क से भगवान श्री कृष्ण का श्रंगार करना चाहिए। तथा अपनी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए इस दिन भगवान श्री कृष्ण को शहद, दूध, दही, रसगुल्लों का भोग लगाएं। ऐसा माना जाता है कि ये सब करने से भगवान इस जातक वाले लोगों के सभी कष्टों का निवारण करते हैं।

 मिथुन राशिफल :- 
वाले जातकों को सर्वप्रथम राधाकृष्ण को दूध से स्नान कराना चाहिए। तथा केले के साथ सूखे मेवे का प्रसाद बांके बिहारी को अर्पित करें। इससे समाज में आपको अपार सम्मान की प्राप्ति होगी।

कर्क राशिफल :- 
वाले लोगों को जीवन में सुख समृद्धि की प्राप्ति के लिए राधा कृष्ण को केसर से स्नान कराना चाहिए। तथा भगवान को नारियल और नारियल की मिठाई का भोग लगाएं।

सिंह राशिफल :- 
के स्वामी भगवान सूर्य होते हैं। इसलिए इस राशि के जातकों को भगवान श्री कृष्ण को शहद और गंगाजल से स्नान कराना चाहिए। तथा बांके बिहारी को प्रसन्न करने के लिए गुड़ चढ़ाएं इससे आप अपने जीवन के सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल होंगे।

कन्या राशिफल :- 
के जातकों को राधाकृष्ण को घी और दूध से स्नान कराना चाहिए। इसके बाद बांके बिहारी लाल को सूखा मेवा, दूध, इलाइची, लौंग का भोग लगाएं। इससे आपको सुख समृद्धि की प्राप्ति होगी।

तुला राशिफल :- 
वाले जातकों को सर्वप्रथम भगवान श्री कृष्ण को दूध और चीनी से स्नान कराना चाहिए। इसके बाद केले और सूखे मेवे के साथ दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं, इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी।

वृश्चिक राशिफल :- 
वाले जातक जन्माष्टमी के अवसर पर बांके बिहारी लाल को दूध, दही, शहद, चीनी और जल से स्नान कराएं। इसके बाद राधारानी को गुड़ और नारियल से बनी मिठाई का भोग लगाएं। इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी और विशेष फल की प्राप्ति होगी।

धनु राशिफल :-- 
के सभी जातकों को सबसे पहले राधाकृष्ण को दूध और शहद से स्नान कराना चाहिए। इसके बाद केले और अमरूद का भोग लगाएं, इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी और विशेष फल की प्राप्ति होगी।

मकर राशिफल :- 
में आपकों को गंगाजल से स्नान कराना चाहिए और भगवान कृष्ण को मीठा पान अर्पित करें। इससे आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होंगे।

कुम्भ राशिफल :- 
वाले सर्वप्रथम राधाकृष्ण को शहद, दही, दूध, चीनी और जल से स्नान कराएं। इसके बाद सूखे मेवे के साथ लाल रंग की मिठाई का भोग लगाएं, इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी।

मीन राशिफल :- 
आज आपको सर्वप्रथम बांके बिहारी लाल को शहद, दही, दूध और चीनी से स्नान कराना चाहिए। इसके बाद नारियल और दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं, ऐसा करने से आपको जीवन में सुख समृद्धि की प्राप्ति होगी और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी।
*******************************
 *परा:शक्ति ज्योतिष कोचिंग सेंटर* 
गंज बाजार नैमिषारण्य धाम, सीतापुर, उत्तर प्रदेश -भारत
प्रिय अभिभावक बन्धुओ,
     क्या आप अपने बच्चों को ज्योतिष, वास्तु, कर्मकांड, संगीत के साथ श्रीमद् भागवत, गीता, देवी भागवत, राम- कथादि सीखना चाहते है तो शीघ्रातिशीघ्र हमारे कोचिंग सेंटर में सम्पर्क करें :-
 *(1) आनलाईन सेवा में आपका स्वागत है :-* 
ज्योतिष सीखने वाले छात्र छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर !! 
(2) जो छात्र/ छात्राएँ नैमिषारण्य धाम में रहकर क्लास करना चाहते हैं वह शीघ्र सम्पर्क कर सकते हैं, *स्थान सीमित है ।।* 
===================
 *पराःशक्ति ज्योतिष केन्द्र* में _कुंडली विचारने परामर्श के लिए 501/-रु०  की दक्षिणा_ एकाउंट नंबर 32602428345 तथा ‍‌ IFSC : SBINOOO1149 स्टेट बैंक आफ इंडिया शाखा सण्डीला जिला हरदोई में देकर ही सम्पर्क कर सकते हैं ।
हस्तलिपि कुंडली *भृगुसंहिता पर आधारित व लाल किताब* से बनवाने के लिए *1100/-रुपये की छोटी कुण्डली व  2100/- रुपये की बडी कुण्डली सप्तवर्गी*  दक्षिणा देकर बनवा सकते है ।जिसका आकार *कापी या लम्बी पन्ने* पर बनायीं जाती हैं। 

  *आनलाईन शादी मिलान* की या शादी की तारीख निकलवाने के लिए 151/- की दक्षिणा देकर मिलान करवा सकते है ।।
===================
 *आचार्य बृजकुमार दीक्षित* 
     _पराःशक्ति साधक_ 
यंत्र मंत्र तंत्र वास्तु ज्योतिष कर्मकाण्ड विशेषज्ञ 
 
 *पराःशक्ति मण्डल* में जुड़ने के लिए आनलाईन  संपर्क करें ।

व्हाटसप नं०9369802511
चलभाष नं० 9453369025
देवपुरी नैमिषारण्य धाम सीतापुर व लखनऊ ।।
====================
। जय महाकाल प्रभु ।

video

Pages