आज के दिन की शुरुआत।।नई आशा भविष्य के साथ ।। - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

गुरुवार, 21 अक्टूबर 2021

आज के दिन की शुरुआत।।नई आशा भविष्य के साथ ।।

_पराःशक्ति ज्योतिष केन्द्र की अनुपम प्रस्तुति_ 
*************************
 *आज के दिन की शुरुआत।।
नई आशा भविष्य के साथ ।।
□○□○□○□○□○□○□○□○□○
 *क्या बोलते हैं आज के सितारे*
卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐 
 *21 अक्टूबर 2021 दिन गुरुवार* 
 _का ज्योतिष जिज्ञासा नं राशिफल__ 
卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐 _आज का पंचांग_ 
 *श्री शुभ सम्बत् 2078 शक 1943 सूर्य दक्षिणायन, याम्य गोल, शरद ऋतु, कार्तिक मास कृष्णपक्ष, *तिथि पूर्णिमा* ।।
●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆
*पराःशक्ति ज्योतिष केन्द्र की प्रस्तुति :- आज का महावीर पञ्चाड्ग* 
●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆ 
 *21 अक्टूबर 2021 दिन  *गुरुवार* *प्रतिपदा तिथि* : रात्रि:- 08:58 बजे तक उपरान्त *द्वितीया तिथि चलेगी ||  *नक्षत्र अश्विनी*अपरान्ह 04: 10 बजे तक रहेगा उपरि *भरणी नक्षत्र* चलेगा || *योग *वज्र रात्रि 09:54 बजे तक उपरान्त * सिद्धि योग* || *बालव करण 04 घटी 55 पल उपरि कौलव करण* :- 36 घटी 34 पल रहेगा ||
आज *चन्द्रमा मेष राशि में |*
आज से *एक महीने* तक *तुलसी पूजन व आकाशीय* / मंदिर में *दीपदान* करने से सर्व कामना सिद्धि होती हैं ||
 *औदायिक योग :- मानस  योग अपरान्ह : 02:31 बजे तक उपरि पद्म योग सूर्योदय तक रहेगा ||* 
*******************************
 *सूर्योदय प्रातः 06:20 बजे ||* 
 *सूर्यास्त : 05:40 बजे सायं ||* *चन्द्रोदय : रात्रि- 06:01 बजे ||* 
 *चन्द्रास्त : प्रात: 06:20 बजे ||*
*********************************
 *नैमिषारण्य धाम में श्री दुर्गा सप्तशती* का साधारण या सम्पुटित पाठ || रोग बाधा के… साथ अनेकानेक दोषों को दूर करने की अनूठी पाठ *मंत्र :- ॐ सर्वाबाधा विनिर्मुक्तो धन-धान्य सुतान्वितः। मनुष्यो मत्प्रसादेन, भविष्यति न शंसयः॥* मंत्र से श्री दुर्गा सप्तशती की मूल पाठ कराये, पाठ संख्या क्षमतानुसार जैसे नवचण्डी, शतचण्डी, सहस्त्र चण्डी आदि || *काम्य प्रयोग :-* 
जैसी कामना करते हैं हम उसी कामना के अनुसार सम्पुट मंत्र प्रयोग किया जाता हैं ||
 *विशेष सूचना :-* 
88000 ऋषियों की तपोभूमि @ जहाँ पर *श्रीहरि का मानस चक्र* गिरकर *चक्र तीर्थ* की स्थापना हुई थी वही पर *अनादिकाल से राजराजेश्वरी त्रिपुरसुन्दरी ललिता देवी विराजमान होकर भक्तों की समस्त कामनाओं की सिद्धि* प्रदान करती चली आ रही हैं |
ऐसे पावन धाम में *श्री दुर्गा सप्तशती की पाठ साधारण या सर्वाग अथवा सम्पुटपाठ या सम्पुटित पाठ उचित दक्षिणा* देकर आनलाईन करवा सकते हैं |
इच्छुक यजमान परिवार रक्षा हेतु शीघ्र सम्पर्क करें ||
‌***********************************
 *शुभ/अशुभ समय ज्ञान :-* 
 *शुभ समय :-*  
अभिजित मुहूर्त :- मध्यान्ह 11:48 बजे से 12:34 बजे तक |
अमृत काल :- प्रात: 08:24 बजे से 10:09 बजे तक ||
ब्रह्म मुहूर्त :- प्रात: 04:53 बजे से 05:41 बजे तक ||
 *अशुभ काल :-* 
यम गण्ड - प्रात: 6:30 बजे से 7:55 बजे तक ||
कुलिक - प्रात:9:20 बजे से 10:46 बजे तक ||
दुर्मुहूर्त - सुबह 10:17 बजे से 11:03 बजे तक, मध्यान्ह 02:50 बजे से 03:36 बजे तक |
वर्ज्यम् - रात्रि 02:57 बजे 04:43 बजे तक ||
 *दिशाशूल* - दक्षिण दिशा में ||
*********************************
 *राहुकाल :-* 
मध्यान्ह :- 01:30 बजे से 03:00 बजे तक ।। इस समय कोई भी शुभ कार्य सफल नहीं होते हैं, यात्रा आज इस समय बिल्कुल नहीं करना चाहिए ।।
 ◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆🌞 *आज का राशिफल* 🌞

मेष राशिफल :- 
व्यवसाय विस्तार के लिए कर्ज लेना होगा। नौकरी में स्थानान्तरण के योग बन रहे हैं। भूमि भवन सम्बंधित मामले जल्द से जल्द आपसी सहमति से ही निपटेंगे। संतान की चिंता रहेगी। पेट सम्बंधित रोग से ग्रस्त रहेंगे ||

वृषभ राशिफल :-
कार्यस्थल पर सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। मन में कोई बात पर कई दिनों से मंथन चल रहा है. इसी कारण आप का व्यवहार चिड़चिड़ा हो गया है. संपत्ति विवाद उभर सकते हैं ||

मिथुन राशिफल :-
परिवार के सदस्यों की मदद करनी होगी। मित्रों के साथ मौज मस्ती पर खर्च होगा। वाहन सुख मिलेगा। नए भवन में जाने का वक्त आ गया है। आर्थिक मामले पक्षधर होंगे। प्रेम प्रसंग के चलते विवाद संभव है ||

कर्क राशिफल :-
समय रहते जरूरी कार्य पूर्ण करें। विरोधी आप का खुल कर विरोध करेंगे। रक्त सम्बंधित रोग से पीड़ित रहेंगे। भगवान शिव पर बिल्वपत्र और गंगाजल अर्पण करें। लाभ होगा। जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत होगा ||

सिंह राशिफल :-
जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत होगा. वाहन सुख की प्राप्ति होने वाली है. नौकरी में बदलाव हो सकता है. प्रेम प्रसंग में आगे न बढ़ें, धोखा मिलेगा. संतान सुख सम्भव, यात्रा होगी ||

कन्या राशिफल :-
किसी असहाय की मदद करें तो कार्य सहज पूर्ण होंगे। व्यापार में अपनों से बड़ों का अनुभव आप को सही मार्ग दिखाएगा। परिवार में किसी आयोजन को ले कर चर्चा होगी। धर्म जगत से जुड़े लोगों की कीर्ति में वृद्धि के योग हैं ||

तुला राशिफल :-
जो सोच रहे हैं उन विचारों को साकार करने का समय आ गया है। अपने आत्मबल को कम न होने दें सफलता तय है। संतान के प्रति अपने कर्तव्य पूरे करेंगे।शिक्षा के लिए कर्ज लेना पड सकता है ||

वृश्चिक राशिफल :-
मन बड़ा चंचल है। थोड़ी-थोड़ी देर में आप अपना निर्णय बदलते हैं। अपना मन स्थिर करें कि आप को क्या करना है। व्यापार में साझेदारी से लाभ मिलेगा। नई मशीनरी को क्रय करने में धन खर्च होगा ||

धनु राशिफल :-
आज लम्बे समय के बाद स्वयं के लिए समय मिला है। आप की कार्यप्रणाली से व्यापार में लाभ होगा। अनजान लोगों पर भरोसा न करें धोखा हो सकता है। वैवाहिक अवरोध बने रहेंगे ||

मकर राशिफल :-
नौकरी पेशा लोगों के लिए समय मध्यम है। आप की व्यवहारकुशलता की लोग तारीफ़ करेंगे। नए सौदे व्यापार को नई उंचाई देंगे। भाई बहनों से विवाद बड़ा रूप ले सकता है. शांति से समय व्यतीत करें ||

कुंभ राशिफल :-
कार्यस्थल पर समझदारी से लिए गए निर्णय सफल रहेंगे। समाज में कुछ लोग आप का विरोध भी कर सकते हैं। कार्यस्थल पर नई जिमेदारी मिल सकती है। संतान के विवाह सम्बन्धी प्रस्ताव सार्थक होंगे ||

 मीन राशिफल :-
आप की मेहनत का फल शुभ होगा। परीक्षार्थी परिणामों से खुश रहेंगे। यात्रा के योग बन रहे हैं। आज पुराने लेन देन होंगे। किसी पुराने विवाद से परिवार में आज कलह हो सकता है ||
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸
 *परा:शक्ति ज्योतिष केन्द्र* में _कुंडली विचारने परामर्श के लिए 501/-रु०  की दक्षिणा_ एकाउंट नंबर 32602428345 तथा ‍‌ IFSC : SBINOOO1149 स्टेट बैंक आफ इंडिया शाखा सण्डीला जिला हरदोई में देकर ही सम्पर्क कर सकते हैं ।
हस्तलिपि कुंडली *भृगुसंहिता पर आधारित व लाल किताब* से बनवाने के लिए *1100/-रुपये की छोटी कुण्डली व  2100/- रुपये की बडी कुण्डली सप्तवर्गी*  दक्षिणा देकर बनवा सकते है ।जिसका आकार *कापी या लम्बे पन्ने* पर बनायीं जाती हैं। 

  *आनलाईन शादी मिलान* की या शादी की तारीख निकलवाने के लिए 151/- की दक्षिणा देकर मिलान करवा सकते है ।।
===================
 *आचार्य बृजकुमार दीक्षित* 
     _पराःशक्ति साधक_ 
यंत्र मंत्र तंत्र वास्तु ज्योतिष कर्मकाण्ड विशेषज्ञ 
 
 *पराःशक्ति मण्डल* में जुड़ने के लिए आनलाईन  संपर्क करें ।

व्हाटसप नं०9369802511
चलभाष नं० 9453369025
देवपुरी नैमिषारण्य धाम सीतापुर व लखनऊ ।।
====================
। जय महाकाल प्रभु ।

video

Pages