श्रद्धालुओं ने धूमधाम से निकाली शोभायात्रा
ललितपुर। शारदीय नवरात्रि के समापन उपरान्त शहर के मोहल्ला आजादपुरा तृतीय शिशु मंदिर स्कूल के पीछे स्थित माँ बीजासेन मंदिर पर धर्मालुओं द्वारा लगातार धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराये जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को माँ बीजासेन के दरबार में पं.हृदेश शर्मा, शिवम शर्मा एवं अभिषेक शर्मा के संयुक्त आयोजन में विशाल शोभायात्रा निकाली गयी। यह शोभायात्रा वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में घूमकर निकाली गयी। शोभायात्रा में महिलायें पीत वस्त्र धारण किये हुये सिर पर कलश रखकर चल रहीं थीं। वहीं दूसरी ओर भजनों की सुमधुर धुनों पर युवा भक्ति नृत्य करते हुये चल रहे थे। शोभायात्रा में आयोजन के मुख्य आयोजक धर्म पताका लेकर चल रहे थे। शोभायात्रा का दृश्य काफी नयनाभिराम था। इस दौरान भक्तों द्वारा माता की जय-जयकार की जा रही थी। शोभायात्रा वार्ड के विभिन्न मोहल्लों से गुजरी जहांं श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का भव्यता से स्वागत किया और श्रद्धालुओं को पानी, मिष्ठान व फल इत्यादि वितरित किये। तदोपरान्त शोभायात्रा मंदिर परिसर पहुंची, जहां माँ बीजासेन के भव्यता से सजाये गये दरबार में चरण स्थापना करायी गयी। इस दौरान मंदिर परिसर में अभिषेक एवं हवन-पूजन किया गया। पूजन उपरान्त समारोह में शामिल श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण किया गया। इस दौरान अमित प्रजापति, रोहित प्रजापति, सुरेंद्र कुशवाहा, शिवम शर्मा, अभिषेक कुशवाहा, मिंटू रजक, नरेश कुशवाहा, राजेंद्र पाल, पत्रकार देवेंद्र साहू, श्रीमती चायना, नंदनी आदि शामिल रहे।