उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल ने डीएम को दिया ज्ञापन
ललितपुर। जिले में फुटकर दुकानदारों को थोक दुकानदार जगमोहन एंड कंपनी के द्वारा 1250 में खाद दी जा रही है, जबकि फुटकर दुकानदारों को खाद 1170 में मिलना चाहिए। बाजारों में प्रति बोरी 1200 रुपये में बिकना चाहिए, लेकिन एक निश्चित फर्म के द्वारा छोटे दुकानदारों का फुटकर दुकानदारों का शोषण किया जा रहा है, जिसको लेकर जिलाधिकारी से उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल ने एक ज्ञापन देते हुये जगमोहन एण्ड कंपनी द्वारा फुटकर दुकानदारों को सही मूल्य में खाद उपलब्ध कराई जाए जिससे दुकानदार अधिकतम खुदरा मूल्य 1200 रुपये प्रति बोरी किसान को बेच सके और जिले में खाद को लेकर हो रही त्राहि-त्राहि व कालाबाजारी पर अंकुश लगाया जा सके जिले के किसानों को सही दाम में भरपूर खाद उपलब्ध हो सके। इस दौरान जिलाध्यक्ष नरेंद्र कड़ंकी, जिला संयोजक गिरीश पाठक सोनू, महामंत्री अज्जू बाबा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय ड्योढिय़ा, कोषाध्यक्ष मुकेश सराफ, जिला प्रवक्ता जसपाल सिंह बंटी, उपाध्यक्ष अंशुल जैन, युवा जिला अध्यक्ष अंकुर जैन शानू, आईटी सेल के जिलाध्यक्ष नूतन सक्सेना, मीडिया प्रभारी मनीष जैन, नगर अध्यक्ष संजय रसिया, नगर महामंत्री राजेश दुबे, दीपक राठौर, सुरेश अग्रवाल, अभिषेक मुच्छाल, कान्हा सुनील चौबे, हेमंत राजू, विनय सतभैया, इं.सुनील अहिरवार आदि उपस्थित रहे।