हलवाई मजदूरों ने कराया ई-श्रम पंजीकरण
ललितपुर। हलवाई मजदूर यूनियन झांसी के तत्वाधान में राजघाट रोड स्थित एक मैरिज गार्डन में हलवाई मजदूरों का ई-श्रम पंजीकरण कराया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि ई-श्रम पंजीकरण कराये जाने से अब इन सभी श्रमिकों को विभागीय योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। श्रम प्रवर्तन अधिकारी दामोदर प्रसाद अग्रहरि व झांसी ललितपुर संगठन से अध्यक्ष संतोष कुशवाहा, अनिल कुमार सोनी, संतोष रायकवार, विजय गुप्ता, अमित नामदेव, हनुमत कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, खुशीलाल, बब्लू, भूरे यादव, हरीसिंह, हरीराम, धर्मेंद्र सेन, कनई कुशवाहा, लालू साहू, राजेश बांसी, दीपक कुशवाहा, कौशल किशोर नगाइच, नन्हे हलवाई, गोविन्द रायकवार, रामबाबू ताम्रकार, लाला मुकेश, विजय कुशवाहा, पवन कुशवाहा, नीरज साहू, दीपक साहू, ललित सोनी, कम्मेाद कुशवाहा, आशाराम कुशवाहा, महेश ठाकुर, राजू, विनोद चौरसिया, सोनू सेन, झब्बू अहिरवार, मोनू अहिरवार, भाग्यचंद्र कुशवाहा के अलावा अनेकों हलवाई व उनके श्रमिकों ने पंजीकरण कराया।