सहकारी समिति सचिव ने की बुजुर्ग किसान को धक्का देकर गाली-गलौज - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शुक्रवार, 12 नवंबर 2021

सहकारी समिति सचिव ने की बुजुर्ग किसान को धक्का देकर गाली-गलौज

सहकारी समिति सचिव ने की बुजुर्ग किसान को धक्का देकर गाली-गलौज

विकास खण्ड जखौरा अंतर्गत साधन सहकारी समिति सिरसी का मामला

किसानों ने लगाया सड़क पर जाम, खाद की किल्लत लेती जा रही विकराल रूप

ललितपुर। जिले में व्याप्त खाद की भीषण किल्लत के बीच अब सहकारी समिति के कर्मियों द्वारा किसानों से अभद्रता की जाने लगी हैं। इतना ही नहीं अन्नदाता बुजुर्ग किसान को धक्के मारते हुये मां-बहनों की गालियां देते हुये समिति से भाग जाने की धमकी देते हुये एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो गुरूवार 11 नवम्बर का बताया जा रहा है। इस वीडियो में स्पष्ट देखा जा रहा है कि विकास खण्ड जखौरा के ग्राम सिरसी स्थित साधन सहकारी समिति के सचिव द्वारा किसान को धक्के मारते हुये अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुये गालियां दी जा रहीं हैं। इससे प्रताडि़त होकर किसान मन मसोस कर रह गया। सहकारी समिति सचिव द्वारा बुजुर्ग किसान से अभद्रता कर धक्के मारे जाने के बाद आक्रोशित हुये किसानों ने जखौरा मार्ग पर जाम लगा दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर जा पहुंचा तो वहीं प्रशासन के अधिकारियों तक भी खबर पहुंची, तो वह भी मौके पर जा पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास करते नजर आये। हालांकि इस प्रकरण के बाद अब प्रशासनिक अव्यवस्थाओं की पोल अवश्य खुलती नजर आ रही है। गौरतलब है कि जनपद में पिछले कुछ दिनों से खाद की भीषण किल्लत बनी हुयी है। खाद न मिलने से जहां किसानों ने आत्महत्या कर ली, तो वहीं लाइन में खड़े नयागांव के किसान की मौत हो चुकी है। इस पूरे प्रकरण को जिलाधिकारी अन्नावि दिनेश कुमार के स्थानान्तरण से भी जोड़कर खूब देखा गया। लेकिन नवागत जिलाधिकारी आलोक सिंह ने खाद की समस्या को जल्द समाप्त करने का आश्वासन देते हुये किसानों को सहजता से खाद की उपलब्ध होने के तमाम दावे किये थे, लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब प्रशासनिक दावों की पोल खुलती नजर आ रही है।

video

Pages