_पराःशक्ति ज्योतिष केन्द्र की अनुपम प्रस्तुति_ *जरुर पढे !!*
*************************
*आज के दिन की शुरुआत।।
नई आशा भविष्य के साथ ।।*
□○□○□○□○□○□○□○□○□○
卐卐卐卐卐卐 卐卐卐卐卐
*13 नवम्बर 2021 दिन शनिवार*
_का ज्योतिष जिज्ञासा नं राशिफल__
卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐 _आज का पंचांग_
*श्री शुभ सम्बत् 2078 शक 1943 सूर्य दक्षिणायन, याम्य गोल, शरद ऋतु, कार्तिक मास शुक्लपक्ष, तिथि *नवमी* ।।
●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆
*पराःशक्ति ज्योतिष केन्द्र की प्रस्तुति :- आज का महावीर पञ्चाड्ग*
●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆
*13 नवम्बर 2021 दिन *शनिवार * नवमी तिथि* प्रात:09:36 बजे तक उपरान्त *दशमी* तिथि चलेगी || *नक्षत्र शतभिषा रात्रि: 07:41 बजे तक रहेगा उपरि *पूर्वभाद्रपद नक्षत्र* चलेगा ।।0 *ध्रुव योग *अपरान्ह 08:25 बजे तक उपरान्त * व्याघात योग* || *कौलव करण* 07 घटी 34 पल उपरि *तैतिल करण* 36 घटी 47 पल रहेगा ||
*आज चन्द्र कुम्भ राशि में ||*
-: मास विशेष पूजन :-
*कार्तिक* भर *एक महीने* तक *तुलसी पूजन व आकाशीय* / मंदिर में *दीपदान* करने से सर्व कामना सिद्धि होती हैं ||
*औदायिक योग* :- *आनन्द*
रात्रि 07:41 बजे तक उप० *कालदण्ड योग* रहेगा सूर्योदय तक ||
*******************************
*सूर्योदय प्रातः 06:35बजे ||*
*सूर्यास्त : 05:25 बजे सायं ||* *चन्द्रोदय : रात्रि- 05:25 बजे ||*
*चन्द्रास्त : रात्रि: 01:38 बजे ||*
*********************************
*व्रत/त्योहार :-* *आज अक्षय नवम़ी धात्री पूजन का पर्व हैं |*
*-: धात्री स्तुति :-*
तस्या मूले स्थितो विष्णुस्तदूर्ध्वं च पितामहः
स्कन्धे च भगवान् रूद्रः संस्थित: परमेश्वरः
शाखासु मुनयः सर्वे प्रशाखासु च देवताः
पर्णेषु वसवो देवा पुष्पेषु मरूतस्तथा
प्रजानां पतयः सर्वे फलेष्वेव व्यवस्थिताः
सर्वदेवमयी ह्येषा धात्री च कथिता मया
पद्मपुराण उ०ख० ४७/२०,२१,२२
आंवले के वृक्ष के मूल में विष्णुजी, उसके ऊपर ब्रह्माजी, स्कंध में परमेश्वर भगवान रुद्र, शाखाओं में मुनि, टहनियों में देवता, पत्तों में वसु, फूलों में मरुद्गण तथा फलों में समस्त प्रजापति वास करते हैं । आंवले को सर्वदेवयी कहा गया है । विष्णु भक्तों के लिए यह परम पूज्य है । आयुर्वेद के अनुसार आंवला रसायन (बुढ़ापे एवं रोगों को दूर करने वाली ओषधि) है ।
ॐ हरि ॐ
***********************************
*शुभ/अशुभ समय ज्ञान :-*
*शुभ समय :-*
अभिजित मुहूर्त दोपहर 11 बजकर 44 मिनट से 12 बजकर 27 मिनट तक ||
विजय मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 53 मिनट से 2 बजकर 36 मिनट तक रहेगा || निशीथ काल मध्यरात्रि 11 बजकर 39 मिनट से 12 बजकर 32 मिनट तक ||
गोधूलि बेला शाम 5 बजकर 18 मिनट से 5 बजकर 42 मिनट तक। रवि योग पूरे दिन रहेगा ||
अमृत काल सुबह 8 बजकर 4 मिनट से 9 बजकर 42 मिनट तक ||
ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 56 मिनट से 5 बजकर 49 मिनट तक ||
*अशुभ समय :-*
सुबह 7 बजकर 30 मिनट से 9 बजे तक गुलिक काल रहेगा || दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से 4 बजकर 30 मिनट तक यमगंड रहेगा ||
दुर्मुहूर्त काल सुबह 6 बजकर 42 मिनट से 8 बजकर 8 मिनट तक। पंचक पूरे दिन रहेगा ||
*आज के उपाय -:* आज शनिवार है। काले कपड़े पहनें और जरूरतमंदों को काली वस्तुएं दान करें।
*दिशाशूल* - पूर्व दिशा में ||
*********************************
*राहुकाल :-* प्रात:-09:00 बजे से 10:30 बजे तक ।। इस समय कोई भी शुभ कार्य सफल नहीं होते हैं, यात्रा आज इस समय बिल्कुल नहीं करना चाहिए|
◆●◆●◆●◆●◆●◆●◆●
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸
*आज का राशिफल*
मेष राशिफल :-
लोगों को उनके विचार प्रकट करने से न रोकें. अपनी गुणवत्ता में निरंतर बढ़ोतरी के प्रयास जारी रखें. साहित्यकरों को कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. समय का पूरा सदुपयोग करें और खराब संगत से बचें. युवा वर्ग माता-पिता की बातों का पालन करें ||
वृषभ राशिफल :-
कुछ आदतों में सुधार लाने से आपका दिन बेहतर होगा. पुराने निवेशों से मिली धनराशि से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बन जाएगी. युवाओं का दिन मौज-मस्ती में बीतेगा. प्रभु की आराधना में मन लगेगा. गृहस्थ जीवन में प्यार और समझदारी के साथ रोमांस भी रहेगा ||
मिथुन राशिफल :-
दिन की शुरुआत में थोड़ी सुस्ती रहेगी. कार्य क्षेत्र में आपके प्रयासों को पहचान मिलेगी. फाइनेंस से जुड़े मामलों में सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी. थोक कारोबारियों को इस समय अधिक मात्रा में माल डंप नहीं करना चाहिए ||
कर्क राशिफल :-
आपके सितारे बुलंद रहने वाले हैं. आय में बढ़ोतरी होने से आपकी आर्थिक स्थिति संभल जाएगी. आकस्मिक कार्य आने से निर्धारित योजनाओं में बदलाव करना पड़ सकता है. आप अपने जीवनसाथी को कोई गिफ्ट देने का वादा कर सकते है||
सिंह राशिफल :-
शनिवार का दिन जीवन में सुनहरे पल लेकर आने वाला है. बुद्धि कौशल से किया गया कार्य संपन्न होगा. अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए घर के सदस्यों के साथ बैठ कर चर्चा करेंगे. सॉफ्टवेयर कंपनियों में काम करने वालों के लिए दिन अच्छा है. पारिवारिक वातावारण अनुकूल रहेगा ||
कन्या राशिफल :-
अपने आप को किसी नए परिवर्तन के लिए तैयार रखें. वर्क फ्रॉम होम हैं तो कामकाज में थोड़ा परिपक्वता और गंभीरता दिखाएं. काम काज में वृद्धि के आसार हैं. आर्थिक स्थिति में सुधार की आशंका है. कैरियर की समस्या दूर होगी ||
तुला राशिफल :-
आपकी वाणी ही आपका वरदान है. कपड़ों के व्यापारियों के लिए निराशा का दिन हो सकता है. जल्दी लाभ कमाने के चक्कर में गलत तरीके नहीं अपनाएं. पारिवारिक समस्याओं का समाधान होगा. महिलाएं घर की साफ-सफाई में बिजी रहेंगी ||
वृश्चिक राशिफल :-
आप घरवालों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे. उपहार और सम्मान का लाभ मिलेगा. कार्य क्षेत्र में आपको अपने टारगेट पर फोकस करना होगा. आर्थिक तंगी से बचने के लिए फिजूलखर्ची पर रोक लगानी होगी. टकराव की स्थिति आपके लिए हितकर नहीं होगी ||
धनु राशिफल :-
आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा. मन में पैसों को लेकर कई तरह के विचार आ सकते हैं. व्यापार को बढाने के नए तरीके सोचेंगे. कीमती वस्तुएं खरीदने के लिए समय अनुकूल होगा. अधिकारी आपको बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं ||
मकर राशिफल :-
आपका व्यक्तित्व खुशबू की तरह चारों तरफ महकेगा. आपको अपनी प्रतिभा और योग्यता को साबित करने का अवसर मिलेगा. सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों को प्रमोशन मिलने के संकेत हैं. आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं तो कुछ मामलों में राहत मिलेगी ||
कुंभ राशिफल:-
आपको अपने विचारों में परिवर्तन नजर आएगा. उत्साहपूर्वक व्यावसायिक योजनाओं को पूरा करेंगे. पुराने निवेशों से अच्छे रिटर्न्स मिलने की संभावना है. युवाओं को करियर में बेहतर विकल्प की तलाश रहेगी. वैवाहिक चर्चाओं में सफलता मिलेगी ||
मीन राशिफल:-
व्यवसाय में पिछले कार्यो को निपटाने के लिए समय उत्तम है. आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी, जिससे आपको लाभ होगा. अचल संपत्ति खरीदने का प्लान बना सकते हैं. विवाहित जीवन में मधुरता बनी रहेगी ||
🔸🔸🔸🔸🔸
*परा:शक्ति ज्योतिष केन्द्र* में _कुंडली विचारने परामर्श के लिए 501/-रु० की दक्षिणा_ एकाउंट नंबर 32602428345 तथा IFSC : SBINOOO1149 स्टेट बैंक आफ इंडिया शाखा सण्डीला जिला हरदोई में देकर ही सम्पर्क कर सकते हैं ।
हस्तलिपि कुंडली *भृगुसंहिता पर आधारित व लाल किताब* से बनवाने के लिए *1100/-रुपये की छोटी कुण्डली व 2100/- रुपये की बडी कुण्डली सप्तवर्गी* दक्षिणा देकर बनवा सकते है ।जिसका आकार *कापी या लम्बे पन्ने* पर बनायीं जाती हैं।
*आनलाईन शादी मिलान* की या शादी की तारीख निकलवाने के लिए 151/- की दक्षिणा देकर मिलान करवा सकते है ।।
===================
*आचार्य बृजकुमार दीक्षित*
_पराःशक्ति साधक_
यंत्र मंत्र तंत्र वास्तु ज्योतिष कर्मकाण्ड विशेषज्ञ
*पराःशक्ति मण्डल* में जुड़ने के लिए आनलाईन संपर्क करें ।
व्हाटसप नं०9369802511
चलभाष नं० 9453369025
देवपुरी नैमिषारण्य धाम सीतापुर व लखनऊ ।।
====================
। जय महाकाल प्रभु ।