बाल दिवस पर पत्रकार एकता संघ लखनऊ मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुरुद्ध कुमार ने बच्चों को बांटी चॉकलेट वा टाफिया
सीतापुर
बाल दिवस पर अनुरुद्ध कुमार पत्रकार समाज सेवी ने छोटे-छोटे बच्चों को टॉफियां चॉकलेट बाटी बच्चे खुशी से झूम उठे आपको बता दें जनपद सीतापुर के ब्लाक महोली गांव बजरिया में अनुरुद्ध कुमार पत्रकार समाज सेवी ने छोटे-छोटे बच्चों को टाफी चॉकलेट बाट कर उनके साथ में रहकर खुशियां ताजा की उन्होंने कहा की छोटे-छोटे बच्चों के साथ खेलना चाहिए और उन्हें शिक्षा के प्रति आगे बढ़ाना चाहिए आने वाले समय में यही छोटे-छोटे बच्चे इस देश के भविष्य होंगे और उन्होंने कहा सभी अभिभावक अपने अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण कराएं आने वाले समय में यही बच्चे कोई डॉक्टर कोई इंजीनियर कोई अध्यापक , जवान, पुलिस, अधिकारी, डी.एम, एस.पी, बनेंगे और आने वाले समय में अपने गांव का अपने जिले का अपने देश का नाम रोशन करेंगे उन्होंने सभी बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि सभी बच्चे मेहनत से पढ़ाई करे