शाह अल्वी एसोसिएशन इण्डिया ने पुलिस हिरासत मे हुई अल्ताफ की मौत के विरोध मे जिला कलेक्ट्रेट कासगंज मे धरना दिया ,व ज्ञापन सौंपा
आज दिनांक 14-11-2021 शाह अल्वी एसोसिएशन इंण्डिया ने तंजीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष इरफान रहम अली के नेतृत्व में कासगंज मे पुलिस हिरासत मे हुई अल्ताफ की मौत के विरोध मे जिला कलेक्ट्रेट कासगंज मे धरना दिया व जिलाधिकारी कासगंज को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। व अल्ताफ के पिता को शाह अल्वी एसोसिएशन इंण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष इरफान साहब ने 60000 रू का चैक सौंपा।
इस अवसर पर इरफान रहम अली साहब, हाजी याकूब अल्वी बरेली, यासीन अल्वी बरेली, हाजी रईस अल्वी अमरोहा, नाजिम अल्वी बिजनौर, डाक्टर आसिफ अल्वी नगीना, वसीम अल्वी, अमन शाह अमरोहा, शिराज अल्वी, अली अल्वी बदायूं, इमरान अल्वी, सद्दाम अल्वी, शोऐब अल्वी, एडवोकेट मुजीबुर्रहमान अलीगढ, मौ .आविद अल्वी मथुरा आदि लोग उपस्थित रहे।,