कल्चुरी कलार समाज का आदर्श विवाह सम्मेलन महाशिवरात्रि पर - समाचार RIGHT

BREAKING NEWS

शुक्रवार, 12 नवंबर 2021

कल्चुरी कलार समाज का आदर्श विवाह सम्मेलन महाशिवरात्रि पर

कल्चुरी कलार समाज का आदर्श विवाह सम्मेलन महाशिवरात्रि पर

ललितपुर। कल्चुरी भवन ललितपुर में राज राजेश्वर श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। जिस अवसर पर कल्चुरी कलार समाज समिति के संरक्षक ओमप्रकाश राय ने कहा कि आगामी कल्चुरी कलार समाज का सामूहिक आदर्श कन्या विवाह सम्मेलन का आयोजन महाशिवरात्रि पर्व पर डोंगरा कलां किया जाएगा।जो की कल्चुरी कलार समाज समिति की देख रेख में सम्पन्न होगा। कल्चुरी कलार समाज द्वारा इस निर्णय का समर्थन किया। समाज द्वारा समीति संरक्षक ओमप्रकाश राय एवं दशरथ राय प्रधान का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पृथ्वीराज राय, डॉ शोभाराम सिहारे,शालिकराम राय, अनिल जायसवाल,हरीश राय, महेन्द्र राय, श्री राम राय, आशाराम शिवहरे,महेश राय , कैलाश राय, सत्यप्रकाश जायसवाल, ओमप्रकाश राय, पप्पू राय, रमेश राय, कांशीराम, विनोद कुमार, रूपसिंह,बसंत राय, दशरथ राय, जगदीश राय मोनू, प्रमोद राय, अरविन्द शिवहरे, राम रतन,गोपी राय, अनिल शिवहरे, सीताराम राय बबलेश राय,हरि शिवहरे,महेश शिवहरे, हरदास रामकली राय भगवती राय पार्वती राय, भागवती राय, पार्वती राय, प्रीति राय, मुन्नी शिवहरे, सरोज राय, दुर्गा राय, अंशिका शिवहरे, अभिलाषा राय, विकास राय, अखिलेश राय, अनिल राय, राहुल राय, सुनील राय, ओमप्रकाश राय समस्त पदाधिकारी सहित भारी संख्या में स्वजातीय लोग मौजूद रहीं।

video

Pages