जल निगम का ठेकेदार आत्महत्या करने को वेवश
जल निगम के ठेकेदार ने लगाया अधिशाषी अभियंता पर भ्रष्टाचार के आरोप
आगरा। निर्माण खण्ड उत्तर प्रदेश जल निगम आगरा के ठेकेदार सुनील कुमार ने अपने उत्पीड़न को लेकर उच्च अधिकारी को पत्र लिखा है इनकी दूसरी फर्म , के0पी0एस0 इंटरप्राइजेज के ठेकेदार ने पत्र लिखा है कि उन्होंने जल निगम का लगभग ₹5000000 का काम कराया था जिसका भुगतान कई महीने बीत जाने के बाद भी नहीं किया गया है सुनील कुमार ने आगरा शहर में हैंडपंप और समरसेबिल निर्माण कार्य कराये थे सुनील कुमार ने बताया कि मुझसे कार्य कराए हुए 6 महीने से भी अधिक समय हो गया है लेकिन मेरा भुगतान आज नही किया गया सुनील कुमार के द्वारा अधिशाषी अभियंता जलनीगम को कई बार मौखिक रूप और लिखित में भुगतान करने के लिए लिखा है और सुनील कुमार ने मुख्य अभियंता उत्तर प्रदेश जल निगम व अधीक्षण अभियंता उत्तर प्रदेश निगम आगरा को भी पत्र लिखा है उसके बावजूद भी भुगतान नहीं किया गया अब सुनील कुमार का कहना है कि अगर मेरा जल्द ही भुगतान नहीं किया गया तो में अपने परिवार के साथ आत्मदाह कर लूंगा ,इसके पूर्ण जिम्मेदार जल निगम आगरा ही होगा