मिस्टर यूपी बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में आगरा ने मारी बाजी , 5 गोल्ड ,2 सिल्वर एवं ब्रांज पदक जीते
जनपद आगरा:- उत्तर प्रदेश बॉडी बिल्डर एवं फिटनेस एसोसिएशन और फिटनेस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में 26 दिसंबर दिन रविवार को मिस्टर यूपी बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन उत्तर प्रदेश के झांसी में किया गया ।
इस प्रतियोगिता में आगरा के खिलाड़ियों ने बाजी मारी जिसमें आगरा ने 5 गोल्ड पदक 2 सिल्वर एवं ब्रांच पदक जीते, आगरा फिटनेस एंड बॉडी बिल्डिंग की तरफ से 17 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें वूमेंस मिस का खिताब नंदनी सिंह के नाम हुआ एवं मसल्स मैन ऑफ यूपी का खिताब विराट के नाम हुआ, मोस्ट इंप्रूव का खिताब विपिन, बेस्ट पोजर का खिताब आकाश ने जीता।
एमएस सभी खिलाड़ियों ने अपने अपने भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर ओवरऑल की लड़ाई फाइनल कर ली ,वही सिल्वर मेडल धर्मवीर, गोल्ड मेडल मोहसिन खान ने जीता।
इन सभी खिलाड़ियों को मेडल, ट्राफी सर्टिफिकेट,कैश आदि प्रदान किए गए ।
इन सभी खिलाड़ियों का चयन आगामी 12 से 15 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता मिस्टर यूनिवर्स पुणे में किया गया है यह सभी खिलाड़ी यूपी की तरफ से इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
यह सब मुख्य प्रतियोगिता में जजिंग पैनल में मुख्य रूप से उपस्थित रहे यूपी प्रेसीडेंट महफूज आलम ,यूपी जनरल सेक्रेटरी अनीस अहमद, राजेश गुप्ता ,शेखर दीक्षित ,गौरी शंकर, अंसार अहमद आदि ।